Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया समेत इन जिलों में होगी बारिश, बिहार का मौसम अब करवट लेगा..

बिहार में मौसम के तेवर अब बदलने वाले हैं. भागलपुर पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में बारिश की संभावना है..

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 3, 2024 11:50 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. तापमान 41 से 44 डिग्री तक पहुंच रहा है. रात में भी लू वाली गर्म हवा लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर रही है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अब इस तपिश वाली गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत भी मिलने की संभावना है. शनिवार से पूरे बिहार में बारिश होने की प्रबल संभावना है. अब कुछ दिनों तक इस प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है. भागलपुर, पूर्णिया और आसपास के जिलों के लिए जानिए मौसम विभाग की जानाकारी…

मौसम विभाग ने बताया, करवट लेगा मौसम..

मौसम विभाग ने बताया है कि गर्मी इन दिनों अपने विकराल रूप में रही है. भयंकर लू का सामना लोगों ने किया है और गर्म पछुआ हवा का प्रकोप बिहार ने झेला है. अब हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से बारश की संभावना बन रही है. बिहार के औसतन तापमान में अब गिरावट दर्ज होने लगी है. गुरुवार को केवल शेखपुरा में ही लू का सामना लोगों को करना पड़ा. इससे पहले लगभग सभी जिले लू की चपेट में थे.

भागलपुर व आसपास का मौसम

बिहार में मौसम अब करवट लेगा और भागलपुर व आसपास के जिलों समेत सीमांचल व कोसी क्षेत्र के जिलों में बारिश की संभावना काफी अधिक है. गुरुवार को भी हीटवेब की स्थिति बनी रही. गर्म हवा की मार झेल रहे लोग हलकान रहे. अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि अब जल्द ही लोगों को इस प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी. पांच से आठ मई के बीच आंधी व हल्की बारिश की संभावना है.पूर्वा हवा तेज गति से चलेगी और तापमान में गिरावट दर्ज किया जाएगा.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में लू से मिली राहत, तापमान में गिरावट, जानें कब होगी बारिश

जमुई समेत कोसी-सीमांचल का मौसम

जमुई में बढ़ती गर्मी की तपिश लोगों को हलकान किए हुए हैं.गर्म पछुआ हवा के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को विवश हैं. जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री व उससे ऊपर तक दर्ज किया जा रहा है. वहीं अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत के आसार हैं. पूर्णिया समेत कोसी-सीमांचल के जिलों में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. शुक्रवार को गर्मी के तेवर और अधिक बढ़ सकते हैं.

अब बदलेगा मौसम का तेवर, होगी बारिश..

पूर्णिया में पिछले दो-दिनों से अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार देखा जा रहा है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि चार से आठ मई के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. ऐसे में लू के प्रकोप व भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम के इस बदलाव का पूर्णिया के अलावा सीमांचल व कोशी क्षेत्र में भी असर थोड़ा बहुत पड़ सकता है और अधिकतम तापमान में कुछ कमी आ सकती है

Exit mobile version