Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया व आसपास के जिलों में कब खिलेगी धूप? जानिए अगले 4 दिनों का मौसम..

Bihar Weather: भागलपुर और पूर्णिया व आसपास के जिलों का मौसम कब करवट लेगा. जानिए बारिश को लेकर क्या है रिपोर्ट..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 21, 2024 9:38 AM

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम बुधवार को पूरी तरह बदल गया. मंगलवार से ही आसमान में काले बादल छाए रहे. बुधवार को पूरा दिन सुहाना रहा और दोपहर बाद ही कई जिलों में बारिश ने दस्तक दे दी. मौसम विभाग की ओर से इसका पूर्वानुमान जारी किया गया था. जिलों को अलर्ट कर दिया गया था. ठनके से मौत की भी घटना घटी. वहीं मौसम विभाग ने भागलपुर-पूर्णिया व आसपास के जिलों के लिए भी जानिए क्या जानकारी दी है. बारिश का ये दौर कबतक चलेगा, उसकी भी जानकारी सामने आयी है.

भागलपुर का मौसम..

भागलपुर जिले में बुधवार को दिनभर हुई बेमौसम बारिश से दिन का अधिकतम तापमान 10 अंक कम होकर 21 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह का न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रहा. 24 घंटे के दौरान जिले में 14.4 मिलीमीटर बारिश हुई. इससे तापमान कम होने से लोगों को ठंड का अहसास हुआ. दिन भर आठ किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उत्तर-पूर्वी हवा चलती रही.

अचानक हो रही बारिश की वजह जानिए..

मौसम मामलों के जानकार बताते हैं कि ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोन बीते चार दिनों से सक्रिय है. इस वजह से नमीयुक्त हवाएं बादलों में परिवर्तित होकर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत आसपास के राज्यों में छाये हैं.

भागलपुर व आसपास के जिलों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार, 21 मार्च यानी गुरुवार को यह मौसमी सिस्टम कमजोर पड़ जायेगा. भागलपुर व बांका जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 21 से 25 मार्च के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की कमी होगी. आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान पूर्वी हवा चलने के आसार हैं. 21 मार्च के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदा बांदी की संभावना है. वहीं जमुई शहर में बुधवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से मौसम सर्द हो गया. मौसम विभाग की मानें तो यहां गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. इससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है.

आज भी तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका

सीमांचल क्षेत्र का भी मौसम बदला हुआ है. पूर्णिया में मंगलवार की रात हुई बारिश के साथ मौसम का मिजाज क्या बदला, विदा होती ठंड वापस लौट आयी. सुबह होते ही समेट कर रखे गये स्वेटर और जैकेट निकल गये. बुधवार को भी पूरे दिन तेज हवा के साथ बारिश होती रही जिससे मौसम का अलग रंग नजर आया. वैसे, मौसम विभाग ने अगले 22 मार्च तक के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है.

पूर्णिया व आसपास का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी पूर्णिया में आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं हल्की तो कहीं रिमझिम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने दो दिन पहले से बदलते मिजाज को लेकर पूर्वानुमान जारी कर रखा था. मंगलवार की सुबह तो धूप दिखी पर दोपहर बाद से आसमान में बादल घुर आए थे. दिन भर बारिश नहीं हुई और मध्यरात्रि से सुबह तक लगातार बरसती रही. बारिश के साथ तेज हवा भी चल रही थी. बुधवार को कभी धीमी तो कभी तेज गति से होने वाली बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. बेमौसम बारिश के चलते फिर ठंड वापस लौट आई है.

तापमान में आयी गिरावट..

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से ठंड लगभग विदा हो गई थी और मौसम की गरमाहट से लोग परेशान रहने लगे थे. मौसम के जानकारों का मानना है कि एक दो दिनों में फिर से बारिश हो सकती है. इस बीच मौसम के तापमान में भी गिरावट आयी है. बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 26 एवं न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Next Article

Exit mobile version