बिहार में भीषण गर्मी के बीच धुंध कर रही हैरान, सीमांचल का मौसम क्यों है चर्चा में, जानिए पूरी वजह..

Bihar Weather Report: बिहार में एकतरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं सीमांचल के कई इलाकों में सुबह धुंध को देखकर लोग हैरान रह रहे हैं. मौसम मामलों के जानकारों का क्या मानना है और धुंध को लेकर उनकी क्या राय है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 8:39 AM

Bihar Weather Report: बिहार में एकतरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 43 से 44 डिग्री तक छू रहा है वहीं दूसरी ओर मौसम इस कदर आंख मिचौली खेल रहा है कि लोग हैरान हैं. सीमांचल के इलाकों में लोग इस तपिश भरी गर्मी के दौर में धुंध देखकर हैरान हैं. जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसम का भी मिजाज बदला हुआ है. कोसी-सीमांचल इलाके में पिछले दो दिनों से सुबह में धुंध छा रही है और इसने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है.

सीमांचल के कई इलाकों में धुंध 

सीमांचल के कई इलाकों में इन दिनों सुबह से शाम के बीच मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है. बेशुमार गर्मी के बीच पिछले दो दिनों से सुबह का मौसम हैरान कर रहा है. पूर्णिया में लोगों ने देखा कि धुंध छाया हुआ है. मगर, दोपहर कड़ी धूप ने फिर झुलसा दिया. कड़ी धूप के साथ गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान रहे जबकि शाम में उमस ने खूब सताया.

Also Read: बिहार में बारिश कब से होगी? मौसम विभाग ने बता दी तारीख, प्रचंड गर्मी से अब कुछ ही घंटों में मिलेगी राहत..
मौसम विशेषज्ञों की राय

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सुबह अचानक पूर्वी हवा चलने और वायु मंडल का दबाव घटने से धुंध भरा कुहासा छा गया. कई घंटों तक धुंध बनी रही. इस कारण आसमान में बादलों का बसेरा भी बना रहा. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इसका आंशिक असर रहा पर मौसम का पारा अभी सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक चल रहा है.

पुरवा और पछिया हवा के टकराना बनी वजह?

मौसम मामले के जानकारों का कहना है कि पुरवा और पछिया हवा के टकराने से ऐसा दृश्य हो जाता है. बिहार के अधिकतकर जिलों में इन दिनों गर्मी इस तरह पड़ रही है कि धरातल से लगी हवाएं गर्म होकर ऊपर उठ रहीं हैं और निम्नदाब के क्षेत्र को जन्म दे रही है.

प्रदूषण बनी वजह?

वहीं मौसम मामले के कुछ जानकारों को इसकी वजह प्रदूषण भी लगती है. उनका कहना है कि वायुमंडल में धुलकण की बढ़ी मात्रा धुंध बनाने में सहायक हो रही है. पिछले कुछ महीनों में हवा में धूलकण नमी मिलने पर धुंध बना रहे हैं. बंगाल की खाड़ी नजदीक होने के कारण कोसी और सीमांचल की भौगोलिकी महत्वपूर्ण है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version