Bihar Weather: भागलपुर में तीन डिग्री बढ़ा अधिकतम तापमान, जानिए कब से चलेगी तेज पछिया हवा

Bihar Weather: भागलपुर का अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक बढ़ा है. जानिए कब से पछिया हवा की रफ्तार तेज होने वाली है. क्या है मौसम विभाग की जानकारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 11, 2025 8:05 AM

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर से करवट ले रहा है. इन दिनों ठंड से काफी राहत मिली है. अहले सुबह हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है लेकिन दिन में धूप निकलते ही ठंड से राहत मिल रही है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अब बढ़ोतरी हो रही है. भागलपुर समेत आसपास के जिलों में अगले तीन दिनों के मौसम की जानकारी आयी है.

दो जिलों को छोड़कर हर जगह अधिकतम तापमान बढ़ा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब बिहार में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. जिससे सुबह में भी ठंड से राहत मिलने लगेगी. सोमवार को दो जिलों को छोड़कर बिहार के तमाम जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. भागलपुर में भी धूप के कारण ठंड से राहत मिली है. सोमवार को किशनगंज और मधुबनी के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई जबकि औरंगाबाद में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री दर्ज हुआ.

ALSO READ: Rain Alert: तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी, 7 राज्यों में अलर्ट, जानिए पूर्व से लेकर उत्तर भारत का मौसम

भागलपुर में तीन डिग्री बढ़ा अधिकतम पारा

भागलपुर जिले के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी है. दिन में धूप तेज होने लगी है. सोमवार को दोपहर का अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस बढ़कर 27 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहा. शाम से लेकर सुबह तक ठंड का असर बरकरार है. कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार अब कम हैं. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. 4.5 किमी/घंटा की गति से शुष्क पछिया हवा चली.

कब से बहेगी तेज पछिया हवा?

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12 फरवरी के मध्य भागलपुर जिले के आसमान में हल्के बादल रहने का अनुमान है. 13 फरवरी से जिले में हवा की गति तेज होगी. दिन में हवा के साथ धूल उड़ने के आसार है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, मौसम साफ एवं शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए किसानों को सलाह दी गयी है कि वे परिपक्व राई-सरसों फसल की कटाई कर सकते हैं. आलू की अगात प्रभेद की तैयार फसलों की खुदाई करने की भी सलाह दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version