Bihar Weather: भागलपुर में 7 डिग्री रहा तापमान, धूप खिलने से मिली राहत, जानिए कैसा रहेगा मौसम…
Bihar Weather: बिहार में ठंड से अब राहत मिलने लगी है. भागलपुर में 7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. जानिए कैसा रहेगा अगले तीन दिनों का मौसम...
Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों आंखमिचौली खेल रहा है. पिछले कुछ दिनों तक प्रचंड ठंड का सामना लोगों को करना पड़ा. अधिकतर जिलों में दिन का अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर बेहद कम रहा. एकतरफ जहां कनकनी बढ़ी और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हुए तो दूसरी ओर कोहरे की मार ने भी लोगों को परेशान किया है. भागलपुर, पूर्णिया और सुपौल समेत आसपास के जिलों में भी मौसम में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला. हालांकि कई दिनों के बाद धूप खिली जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर में ठंड का कहर जारी है. हालांकि 26 जनवरी को थोड़ी राहत मिली. जब दिन में तेज धूप खिली. कई दिनों के बाद रविवार को धूप ठीक से खिली और लोगों को कनकनी से राहत मिली. हालांकि अहले सुबह की बात करें तो तापमान में फिर से गिरावट मिला.
ALSO READ: School Open: पटना में खुल गया स्कूल, टाइमिंग चेंज, डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जारी किया आदेश
रविवार का तापमान
बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, सबौर भागलपुर के मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिन का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान दोपहर में 23 डिग्री रहा. एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया था. रविवार को दोपहर में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत मिली.
कोसी-सीमांचल में भी मिली राहत
भागलपुर में रविवार को पछिया हवा की मार जारी रही. 6.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा बहती रही. वहीं सोमवार को भी दिन में ठंड का असर कम दिखा है. पूर्णिया व आसपास के जिलों में भी अब धूप खिली है और ठंड से थोड़ी राहत मिली है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की रिपोर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, चार जिलों अररिया, बांका, गोपालगंज और बक्सर को छोड़कर सभी जिलों में अधिकतम तापमान बढ़ा रहा. वहीं पूर्वानुमान जारी किया गया था कि जनवरी महीने के बाद ठंड में राहत मिलने की संभावना है.