Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया में अगले तीन दिनों का मौसम जानिए, आसपास के जिलों में भी कैसी रहेगी ठंड?

Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया समेत आसपास के जिलों का मौसम अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है. जानिए वेदर रिपोर्ट...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 20, 2024 5:29 AM

Bihar Weather: बिहार का मौसम अगले तीन दिनों कैसा रहेगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दे दी है. पछुआ हवा से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बिहार में ठंड का एहसास लोगों को होने लगा है. कोहरे का प्रभाव भी सुबह दिखाई देता है. जबकि दिन में हल्की धूप खिलने से लोगों को राहत है. हालांकि धूप का असर भी अभी बेहद कम रहता है. शाम ढलने के बाद ठंड शुरू हो जाती है और रात में कनकनी भी महसूस की जाती है. भागलपुर, पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में अगले तीन दिनों तक मौसम में अधिक बदलाव नहीं मिलने वाला है.

भागलपुर का मौसम

मंगलवार को भागलपुर जिले का मौसम शुष्क रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने ही पूर्वानुमान है. इधर, इस दौरान अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 55 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में पछिया हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहा.

ALSO READ: Kal Ka Mausam : बिहार में घने कोहरे की चेतावनी, इन 15 जिलों में बुधवार को और लुढ़केगा तापमान

पछुआ हवा से बदल गया मौसम का मिजाज

पूर्णिया में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. ठंड घुली हुई हवा के कारण रात के तापमान में गिरावट हो रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले पांच दिनों में तापमान में गिरावट का अनुमान है. दो दिनों से दिन गर्म दिख रहा था पर मंगलवार से सूरज के तेवर भी ठंडे दिख रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों में तापमान और गिर सकता है.

अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने पूर्णिया समेत सीमांचल इलाके में अगले तीन दिनों में मध्य रात्रि से सुबह तक कोहरा के घना होने की भी संभावना जतायी है. विभाग द्वारा जारी मौसम इंडेक्स के मुताबिक मंगलवार को पूर्णिया में अधिकतम 29.0 एवं न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. इंडेक्स के मुताबिक बुधवार की सुबह कोहरा का असर दिखेगा पर दिन में आसमान साफ रहेगा.

कब से बढ़ेगा कोहरा?

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में तापमान में अचानक गिरावट होने से ठंड भी अचानक बढ़ गई है. तीन दिन पहले तक लोग जहां रात में पंखा चलाकर सो रहे थे वहीं, अब चादर और कम्बल का सहारा लेना पड़ रहा है जबकि सुबह शाम लोग हाफ स्वेटर और शॉल में नजर आ रहे हैं. दरअसल, पछुआ हवा चलने के कारण लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 23 नवम्बर से कोहरा बढ़ेगा. इससे धूप कम असरकारक होगी और इससे सर्दी बढ़ती चली जाएगी क्योंकि रात के तापमान में दो डिग्री से ज्यादा गिरावट हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर यहां भी दिख सकता है.

Next Article

Exit mobile version