Bihar weather: मतदान केंद्र पर जानें से पहले गर्म पछिया हवा से बचने की कर लें तैयारी

Bihar weather बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 26 से 30 अप्रैल के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी.

By RajeshKumar Ojha | April 25, 2024 10:18 PM

Bihar weather भागलपुर जिले में धूलभरी गर्म पछिया हवा चलने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. शुक्रवार को भी हीटवेव का असर बना रहेगा. ऐसे में मतदान के लिए घरों से बाहर जाने वाले लोग छाता, सूती कपड़ा ओढ़कर निकलें. पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करें. इधर, 25 अप्रैल को हीटवेव के असर से शहर के लोग परेशान रहे. दोपहर में लोगों की घर की दीवारें व छत काफी गर्म हो गयी. घर में बैठे लोगों को पंखे से आ रही गर्म हवा से जलन का अहसास हुआ. टंकियों में रखा पानी भी नल से काफी गर्म निकलता रहा. अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा काफी कम रही. सुबह के समय आद्रता महज 32 प्रतिशत रही. शुष्क पछिया हवा की गति 7.4 किमी/घंटा रही.

26 से 30 अप्रैल के बीच तापमान में बनी रहेगी वृद्धि

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 26 से 30 अप्रैल के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा, अभी बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति पांच से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि सब्जियों व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. पशुओं को छाया में रखें, नियमित अंतराल में पानी पिलायें. काटे हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें. खाली खेत जुताई कर के छोड़ सकते हैं जिससे कीट इत्यादि गरमी से मर जायेंगे.

Exit mobile version