Bihar Weather: बिहार से कब लौटेगा मानसून? भागलपुर समेत कोसी-सीमांचल में फिर होगी बारिश? जानिए…

Bihar Weather: बिहार से मानसून कब लौटेगा? क्या भागलपुर व कोसी-सीमांचल में फिर से बारिश की संभावना है. ? जानिए मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 2, 2024 8:33 AM

Bihar Weather News: बिहार में बारिश का दौर अब थम चुका है. गर्मी और उमस का सामना फिर से लोग करने लगे हैं. पिछले दिनों हुई बारिश का मिला-जुला असर देखने को मिला. एकतरफ जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली तो दूसरी तरफ नदियों में आए उफान ने कई इलाकों में बाढ़ का संकट बढ़ाया. किसानों को बारिश से फायदा हुआ जबकि बाढ़ पीड़ितों की समस्या बढ़ी रही. कोसी-सीमांचल के जिलों में बाढ़ की का संकट अधिक गहराया है. वहीं भागलपुर व आसपास के जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है.

मानसून को लेकर आयी जानकारी….

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश में एक जून से 30 सितंबर तक की औसत अवधि में मानसून सक्रिय रहता है. पिछले साल मानसून केरल तट पर 31 मई को पहुंचा था. इसके बाद बंगाल की खाड़ी व नॉर्थइस्ट होकर मानसून 27 जून को भागलपुर पहुंचा था. 107 दिनों तक जिले में मानसून की सक्रियता की संभावना है. मानसून के भागलपुर जिले से विदाई की संभावित तिथि 10 अक्टूबर है. जबकि 2023 में भागलपुर से मानसून 13 अक्टूबर तक लौटा था.

ALSO READ: Bihar News: बिहार में आपकी जमीन पर कब्जे की तो नहीं हो रही कोशिश? ऐसे करें ऑनलाइन चेक…

भागलपुर से कब लौटेगा मानसून?

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की वैज्ञानिक डॉ नेहा पारिक ने बताया कि इस वर्ष अब तक जिले में 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है. एक जून से 30 सितंबर तक जिले में 717.5 मिलीमीटर बारिश हुई. जबकि 970.2 मिमी बारिश होनी चाहिए. हालांकि सिर्फ सितंबर में 10 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. इससे पिछले तीन माह की कमी की भरपायी नहीं हो पायी. जून से सितंबर तक कुल 252.7 मिमी कम बारिश का असर जिले में धान की खेती पर आंशिक रूप से ही पड़ा है. जिले के 99 प्रतिशत खेतों में धान की रोपनी हो चुकी है. मानसून के लौटने में अभी से 10 से 12 दिन शेष है. इस अवधि में बारिश होने से आंकड़े में सुधार हो सकता है. 2023 में एक से 10 अक्तूबर के बीच भागलपुर में 171 मिलीमीटर बारिश हो गयी थी.

बनी हुई है हल्की बारिश की संभावना…

भागलपुर जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. 4.5 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. आसमान में बादलों की आवाजाही के बावजूद कहीं बारिश नहीं हुई. दो से छह अक्तूबर के दौरान एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस अवधि में आसमान में हल्के बादल रहने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 से 95 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रह सकती है. इस दौरान 10-14 किमी/घंटा की गति से अगले दो दिन पछिया, उसके बाद पूर्वा हवा चल सकती है.

कोसी-सीमांचल का मौसम

गौरतलब है कि कोसी-सीमांचल के जिलों में भी बारिश का एक दौर पिछले दिनों चला. इस दौरान कोसी और अन्य नदियों का पेट भी लबालब भरा जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए. बारिश ने कहीं राहत दी तो कहीं आफत भी बढ़ा दी. अब भारी बारिश की स्थिति कहीं नहीं दिखेगी लेकिन हल्की बारिश के आसार बने ही हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version