12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood : कोसी-पूर्व बिहार में बाढ़ की स्थिति विस्फोटक, अलग-अलग जिलों में डूबने से 6 लोगों की मौत की सूचना

Bihar Weather Update Heavy Rain and Floods continue in Bihar भागलपुर : कोसी-पूर्व बिहार में बाढ़ की स्थिति विस्फोटक है. मुख्य नदियों के साथ ही सहायक नदियां भी बारिश के कारण उफान मार रही है. अलग-अलग जिलों में डूबने से सोमवार को छह लोगों की मौत की सूचना है. नदियों के किनारे बसे गांवों के लोग पूरी रात जागने को मजबूर हैं. विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Weather Update Heavy Rain and Floods continue in Bihar भागलपुर : कोसी-पूर्व बिहार में बाढ़ की स्थिति विस्फोटक है. मुख्य नदियों के साथ ही सहायक नदियां भी बारिश के कारण उफान मार रही है. अलग-अलग जिलों में डूबने से सोमवार को छह लोगों की मौत की सूचना है. नदियों के किनारे बसे गांवों के लोग पूरी रात जागने को मजबूर हैं. विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

सुपौल से मिल रही खबर के मुताबिक, कोसी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में विगत दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गयी है. वहीं कोसी की सहायक नदियां भी रौद्र रूप दिखाने लगी है. सोमवार के अपराह्न 04 बजे वीरपुर स्थित कोसी बराज पर दी का डिस्चार्ज 01 लाख 77 हजार 795 क्यूसेक दर्ज किया गया. जो बढ़ने के क्रम में था.

वहीं, नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में कोसी के जलस्राव में भारी वृद्धि देखी जा रही है. शाम 4 बजे यहां कोसी का डिस्चार्ज 01 लाख 83 हजार क्यूसेक दर्ज किया गया. जो बढ़ने का संकेत दे रहा था. मालूम हो कि बराह क्षेत्र में नदी के डिस्चार्ज में वृद्धि का असर कुछ ही घंटों बाद बराज व तटबंधों के बीच दिखने लगेगा. जिससे वीरपुर बराज व कोसी के दोनों तटबंधों के बीच नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि की संभावना जतायी जा रही है.

कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण सदर प्रखंड का बलवा, तेलवा, गोपालपुर सिरे व घुरण जैसे पंचायत बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिये सुरतीपट्टी में एक शिविर की स्थापना की गयी है. जहां फिलवक्त करीब 295 पीड़ित रह रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलीथिन सीट एवं राहत सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया है.

जल संसाधन विभाग वीरपुर मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल प्रभाग स्थित कोसी तटबंध के 23.52 एवं 27.10, भारतीय प्रभाग में 11.70 एवं 15.50 बिन्दु पर नदी आक्रामक है. लेकिन, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. अभियंताओं की टीम सभी संवेदनशील स्परो पर पैनी नजर रख रही है.

सोनवर्षाराज (सहरसा) प्रतिनिधि के अनुसार सुरसर व तिलाबे के जलस्तर से बहियार के पूरी तरह जलमग्न होने के साथ ही पानी अब घरों की दहलीज तक पहुंच चुका है. पड़रिया पंचायत के मैना वार्ड 3 तथा अरसी भरना वार्ड 6 स्थित दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर गया है. प्रभावित परिवारों के चापाकल डूबने की स्थिति में स्वच्छ पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसी तरह सोहा पंचायत के रजबड़ा महादलित टोला, नाथटोला, मनौरी तथा वार्ड नंबर 9 के कई परिवार घरों में घुसे पानी से परेशान हो गये हैं.

बरंडी नदी के जलस्तर में वृद्धि

कटिहार से मिली जानकारी के अनुसार महानंदा नदी के जलस्तर में सोमवार को भी उतार चढ़ाव रहा है. इस नदी के जलस्तर में कुछ स्थानों पर कमी दर्ज की गयी. जबकि, कुछ स्थानों पर स्थिर है. गंगा नदी भी मामूली कमी दर्ज की गयी है. बरंडी नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. महानंदा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के बीच भी निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल रही है.

खगड़िया से मिल रही जानकारी के अनुसार कोसी और बागमती नदी कई गांवों में घुसकर आवागमन को बाधित व जन-जीवन को प्रभावित कर रही है. खतड़े के निशान से उपर बह रही ये दोनों नदियां कई दिनों से उग्र रूप धारण किये हुए है. आपदा विभाग के द्वारा बुढ़िगंडक को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

भागलपुर के बिहपुर हरियो पंचायत के कहारपुर में कोसी का कटाव और तेज हो गया है. कटाव के कारण गांव दो भाग में बंट गया है. ग्रामीण सनातन सिंह ने बताया कि मुख्य बस्ती और नवटोलिया महादलित टोला के बीच अब नदी बहने लगी है. स्थिति भयावह हो गयी है.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें