बिहार में यहां SSP आवास के पास ही बेखौफ घूमते हैं चोर, कहीं से AC तो कहीं से बाइक चोरी करके भागे…
Bihar News: बिहार के भागलपुर में SSP आवास के पास भी चोर बेखौफ होकर घूमते हैं. मौका लगते ही एसी और बाइक की चोरी करके फरार हो गए. दो मामले सामने आए हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/bihar-crime-news--e1738247773405-1024x682.jpg)
बिहार के भागलपुर में चोर इस तरह बेखौफ हैं कि एसएसपी आवास के आसपास भी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. भागलपुर में वाहन चोरों का भी आतंक है. आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आते रहे हैं. कहीं से बाइक तो कहीं से टोटो रिक्शा की चोरी होती रहती है. वहीं सरकारी कार्यालय परिसर से एसी तक की चोरी हो रही है. बीच शहर में पुलिस कप्तान के आवास के बेहद करीब ही चोरी की ये घटना हुई है.
कृषि कार्यालय परिसर से तीसरी बार एसी चोरी
भागलपुर एसएसपी आवास के महज कुछ कदम की दूरी पर जिला कृषि कार्यालय परिसर है. यहां चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. दो सप्ताह के अंदर दो बार यहां चोरी हुई है. यहां चोर एसी को निशाना बनाते हैं. उद्यान विभाग में अब तक तीन बार एसी की चोरी हो चुकी है. पहली बार चोरी हुई तो केस दर्ज नहीं कराया गया. दूसरी बार भी जब चोरी हुई तब पुलिस थाने जाकर केस दर्ज कराया गया. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर चोरों का मनोबल ऐसा बढ़ा कि तीसरी बार आकर भी एसी चोरी करके चलते बने. अब हाल कुछ ऐसा है कि अन्य एसी को खोलकर अंदर पैक कर दिया गया है ताकि ये भी चोर लेकर फरार ना हो जाए.
ALSO READ: खुलने लगा भागलपुर के पासिंग गिरोह का राज, आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज, ट्रकों से करते हैं अवैध वसूली
एसएसपी आवास से सटे सैंडिस के पास वाहन चोरों का आतंक
भागलपुर में नए एसएसपी के रूप में जब IPS हृदयकांत आए तो उन्होंने पदभार लेते ही अगले दिन सुबह-सुबह एसएसपी आवास से सटे सैंडिस कंपाउड का जायजा लिया. एसएसपी अपनी पहचान छिपाकर यहां अकेले आए थे. उन्होंने जब मुख्य द्वार पर सिपाहियों को ड्यूटी करते नहीं पाया तो सस्पेंड भी कराया. कुछ दिनों तक मुस्तैदी से ड्यूटी करते पुलिसकर्मी यहां भी दिखे लेकिन बाइक चोर अब यहां भी पुलिस पर हावी दिख रहे हैं. एक और बाइक सैंडिस के बाहर से चोरी कर ली गयी है.
सैंडिस के बाहर से बाइक चोरी, केस दर्ज
बता दें कि भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में सैंडिस कंपाउंड है जहां लोग टहलने आते हैं. बांका जिला के फुल्लीडुमर निवासी पंकज कुमार भी यहां टहलने के लिए आए थे. उन्होंने अपनी बाइक सैंडिस कंपाउंड के बाहर खड़ी की थी. घटना 8 फरवरी के शाम की है. जब वो अंदर गए तो चोरों ने उनके बाइक को निशाना बनाया और लेकर फरार हो गए. चोरी हुई बाइक को लेकर उन्होंने तिलकामांझी थाना में आवेदन दिया है. जिसके आधार पर मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.