Bihar Crime News: भागलपुर में वाहन चोरों का आतंक इस तरह बढ़ा हुआ है कि अब दो पहिया ही नहीं बल्कि तीन पहिये वाहन को भी दिनदहाड़े गायब किया जा रहा है. बीच शहर में वाहन चोर एक्टिव हैं. उन्हें पुलिस का भी भय नहीं है. चंद सेकेंड के लिए अपनी बाइक या ई-रिक्शा खड़ा करके अगर चालक कहीं जाते हैं तो उनकी गाड़ी गायब मिलती है. ताक लगते ही बाइक और टोटो को लेकर चोर फरार हो जाते हैं. हाल में कुछ केस सामने आए हैं. जिसमें टोटो और बाइक चोरी के केस दर्ज कराए गए हैं.
बच्चे को लाने स्कूल गए, बाहर से गायब हो गयी ई-रिक्शा
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के माउंट असीसी स्कूल के समीप से 21 जनवरी को टोटो चोरी के मामले में केस दर्ज कराया गया है. तिलकामांझी थाना को दिये गये आवेदन में भीखनुपर निवासी मो. जमील होदा ने जिक्र किया है कि वह अपनी टोटो( ई-रिक्शा) लेकर 21 जनवरी को दोपहर करीब ढाई बजे माउंट असीसी स्कूल के पास टोटो लगाकर बच्चे को स्कूल से लाने के लिए गया था. वापस लौटने पर उसकी टोटो वहां से गायब थी. जिसके बाद उसने तिलकामांझी थाना को इसकी सूचना दी.
कोयला डिपो सब्जी मंडी के पास से टोटो चोरी
पिछले कुछ दिनों में शहरी क्षेत्र के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी की घटना को लेकर केस दर्ज कराया गया है. इनमें पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां कोयला डिपो स्थित सब्जी मंडी के पास से 21 जनवरी को जीरोमाइल गोपालपुर के रहने वाले अशोक यादव की टोटो चोरी हो गयी. कोतवाली थाना में पीड़ित ने आवेदन दिया था. जिसमें जिक्र किया है कि वह हर दिन की तरह टोटो चलाने के लिए निकले थे. जहां कोयला डिपो सब्जी मंडी के समीप सड़क किनारे टोटो लगाकर लघुशंका करने के लिए गये थे. वापस आने पर उनकी टोटो लगाये गये स्थल से गायब थी. ऐसा हाल तब है जब उक्त जगह पर आधा दर्जन से अधिक ट्रैफिक सिपाही व पदाधिकारी हर समय तैनात रहते हैं.
कचहरी परिसर के पास बाइक चोरी
इधर, जोगसर थाना क्षेत्र के कचहरी इलाके से बीते 22 जनवरी को शंकरपुर राघोपुर निवासी मनोज कुमार मंडल की बाइक चोरी हो गयी. उन्होंने जोगसर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि वह 22 जनवरी को निजी कार्य से कचहरी परिसर स्थित धनंजय होटल के पास आये थे और बाइक होटल के पास ही लगाकर इंटरनेट कैफे चले गये. कुछ देर बाद वापस लौटने पर उनकी बाइक वहां से गायब थी.