जिस पुलिस के पास लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उसी के दरवाजे से अपराधी द्वारा बाइक चोरी किये जाने का ताजा मामला प्रकाश में आया है. सबौर थाना के गेट पर लगी प्रशस्तडीह निवासी विजयशंकर राय की बाइक चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने सबौर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह अपने कार्य से थाना आये थे, जहां उन्होंने अपनी बाइक थाना के बाहर गेट के पास लगा दी थी. बाहर निकलने पर उनकी बाइक गायब थी. इधर इशाकचक क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 12 निवासी मुकेश कुमार की बाइक सोमवार रात उनके घर के बाहर से चोरी हो गयी. वहीं बरारी के रहने वाले सुमन सौरभ की बाइक विगत 13 जुलाई को कटहलबाड़ी में रहने वाली उनकी फुफेरी बहन के घर के बाहर से चोरी हो गयी. दोनों ही मामलों में संबंधित थानों में केस दर्ज कराया गया है. इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर सर सैयद स्कूल के पास रहने वाले मो मोदस्सर का लैपटॉप मंगलवार दिन में उनके कमरे से चोरी हो गया. इस संबंध में उन्होंने इशाकचक थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 7 जुलाई को उन्होंने अपना लैपटॉप अपने घर पर बेड पर रखा था. इसके बाद उन्होंने जब मंगलवार को किसी काम के लिए लैपटॉप ढूंढा तो नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की तो पाया कि एक अज्ञात लड़के ने उनकी खिड़की से हाथ डाल कर बेड पर रखे लैपटॉप को चोरी कर लिया. दूसरी शादी की, अब पति पर दर्ज कराया प्रताड़ना का केस इशाकचक थाना क्षेत्र के 12 नंबर गुमटी के पास रहने वाली बीबी शकीना ने अपने पति मुमताज और सौतेले बेटे के विरुद्ध उन्हें और उनकी बेटियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत लेकर मंगलवार को पीड़िता अपनी बेटियों के साथ इशाकचक थाना पहुंची. जहां उसने बताया कि उसने अपना धर्म बदल कर दूसरी शादी की थी. मुमताज की पहली पत्नी से भी उसका तलाक हो चुका था. उसकी पहले से दो बेटियां थी. और दूसरी शादी से एक डेढ़ साल का बेटा भी है. मामले में पुलिस ने दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है