आसानंदपुर स्थित मॉल के पास से बाइक चोरी
आसानंदपुर स्थित मॉल के पास से बाइक चोरी
मुंगेर जिला हरिनमार गांव के रहने वाले समीर कुमार राज की बाइक 12 दिसंबर को तातारपुर थाना क्षेत्र के आसानंदपुर स्थित एक मॉल के पास से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने तातारपुर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम वह मॉल के पास ही बाइक लगाकर कुछ सामान खरीदने गये थे. वापस लौटने परउन्होंने एक चोर को उनकी हेलमेट पहन कर बाइक लेकर भागते हुए देखा. उन्होंने बताया कि चोरी हुई बाइक उनके सजौर निवासी मित्र मिथिलेश पोद्दार की है. शादी समारोह में आये व्यक्ति का बैग चोरी, एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने का प्रयास तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सुबोध कुंज भवन में विगत 10 दिसंबर को आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने आये बांका के अमरपुर निवासी अमरजीत कुमार तिवारी का बैग चोरी हो गया. उक्त बैग में माेबाइल फाेन, क्रेडिट कार्ड, सात हजार रुपये नकद सहित कई अन्य सामान थे. चोरी करने के बाद चोरों ने बाइपास स्थित पेट्रोल पंप से उनके क्रेडिट कार्ड पर तेल भरवाने का भी प्रयास किया. पर वह असफल रहा. जिसका मैसेज भी उन्हें प्राप्त हुआ. उन्होंने पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने की मांग की है. ताकि बैग चोरी करने वाले चोरों का पता चल सके. नर्सिंग होम में मरीज को पहुंचाने आये थे, टोटो हो गयी चोरी तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया राेड स्थित एक नर्सिंग होम के बाहर से 11 दिसंबर को एक टोटो चोरी हो गयी. इस संबंध में ढोलबज्जा के रहने वाले प्रीतम कुमार ने एफआइआर दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि नवगछिया के ढाेलबज्जा से एक मरीज काे लेकर अपने टोटो से तिलकामांझी हटिया रोड स्थित नर्सिंग होम पहुंचा था. सुबह 10 बजे उन्हाेंने मरीज काे हटिया राेड पहुंचाया, इसके बाद दोपहर सवा तीन बजे वह डाॅ. अभिषेक चक्रवर्ती के बगल वाले दवा दुकान में दवा लेने वह चला गया. दवा लेकर लाैटा ताे उसकी टोटो लगाये गये स्थान से गायब थी. जिसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर तिलमांझी थाना पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है