3.39 में बाइक चोरी, पुलिस ने 21 मिनट में किया बरामद
3.39 में बाइक चोरी, पुलिस ने 21 मिनट में किया बरामद
जोगसर थाना क्षेत्र के रेड क्रॉस रोड स्थित एक मकान में किराये पर चल रहे इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर के नीचे से मंगलवार शाम 3.47 बजे एक बाइक चोरी हो गयी. बाइक उसी कंपनी में काम करने वाले धीरज उत्तम बिहारी की थी. वह कलेक्शन करने के बाद अपने कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने बाइक कार्यालय के नीचे लगा दी थी. बाइक चोरी होने के तुरंत बाद बाइक मालिक ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकाला और सीधा जोगसर थाना पहुंचे. जहां जोगसर थाना ने वायरलेस कर जिला के सभी पुलिस को भी बाइक चोरी की सूचना और बाइक चाेर के हुलिया की जानकारी दी. इसके ठीक 21 मिनट बाद 4 बजे जोसगर थाना की ही गश्ती पार्टी ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक को मशाकचक स्थित ढेबर गेट के पास से बरामद कर लिया. बाइक चोरी करने वाले आरोपित छोटू को भी गिरफ्तार किया गया. इसके बाद मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित छोटू से पूछताछ में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त छोटू शहर का पुराना हिस्ट्री शीटर है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जोगसर पुलिस और डीआइयू टीम मिल कर छोटू से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर कई इलाकों में छापेमारी की. बाइक चोरी करने के बाद हुलिया बदलने का किया प्रयास गिरफ्तार अभियुक्त छोटू को ढेबर गेट के पास से चोरी हुई बाइक के साथ पकड़ा गया. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के अनुसार जिस वक्त छोटू ने बाइक चोरी की थी उस वक्त उसने एक टीशर्ट और कैप पहना था. पर जिस वक्त वह पकड़ा गया, उस समय उसने अपनी टीशर्ट और कैप काे उतार लिया था. उसे बाइक से ही बरामद किया गया. सूत्राें के अनुसार उसके पास से एक मास्टर चाबी भी बरामद की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है