20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटीएस के इंस्पेक्टर की बाइक पलक झपकते हुई चोरी, केस दर्ज

सीटीएस के इंस्पेक्टर की बाइक पलक झपकते हुई चोरी, केस दर्ज

भागलपुर. बाइक चोरों ने अब पुलिस पदाधिकारियों के वाहनों को भी नहीं छोड़ा है. विगत 29 सितंबर को आदमपुर चौक के समीप एक गैस एजेंसी में गैस चुल्हे की पाइप खरीदने के लिए आये सीटीएस में प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार झा की बाइक पलक झपकते ही गायब हो गयी. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि वह रात करीब 8 बजे पाइप लेने के लिए एजेंसी के भीतर गये. 15 मिनट बाद बाहर आने पर उन्होंने अपनी बाइक गायब देखी. जिसके बाद जोगसर पुलिस को इसकी सूचना दी. इधर बबरगंज पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी चिक्कू और सिकंदर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. थानेदार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दोनों संदिग्ध दिखे थे. निजी स्कूल के छात्र की संदिग्ध मौत मामले में फर्द बयान दर्ज भागलपुर. शाहकुंड स्थित एक निजी स्कूल के हाॅस्टल में पढ़ने वाले मधेपुरा निवासी बच्चे की माैत पर परिजनाें ने बरारी पुलिस के पास फर्द बयान दर्ज कराया. दिये गये फर्द बयान में मधेपुरा जिला के चाैसा निवासी बच्चे के पिता साैरभ कुमार ने स्कूल प्रबंधन के लोगों पर उनके बच्चे के साथ मारपीट किये जाने की आशंका जताते हुए आरोप लगाया है. इधर बरारी पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूजा पंडालों का डॉग स्क्वैड और ड्रोन से निरीक्षण आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को भागलपुर पुलिस जिला के सभी थानों की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में बन रहे पूजा पंडालों, मेला स्थलों आदि जगहों पर डॉग स्क्वैड की टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने ड्रोन के जरिये भी इलाकों की निगरानी की. भागलपुर पुलिस ने इसकी जानकारी गुरुवार रात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. इधर भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने गुरुवार देर शाम जिला के सभी थानाध्यक्षों से ऑनलाइन जुड़े. जहां उन्होंने थानाध्यक्षों को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया. साथ ही दुर्गा पूजा के पंडालों को लेकर वहां की जा ने वाली पुलिसिया व्यवस्था और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें