ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत
ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत
थाना के ठीक सामने सोमवार की रात करीब नौ बजे एक ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार भागलपुर की तरफ से आ रहा था और ट्रक भी भागलपुर की तरफ से ही आ रहा था. थाना के ठीक सामने आते ही ट्रक बाइक सवार को धक्का देते हुए भाग निकला. धक्का लगने के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ट्रक भागने में सफल रहा. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस मृतक के शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है. जगदीशपुर पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. एक मोबाइल मिला है लेकिन उससे अभी तक पहचान नहीं सकी है. घटना के बाद कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही. उसके बाद पुलिस ने आवागमन सुचारू किया.
शादी की नीयत से युवती के अपहरण का आरोप
जगदीशपुर में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती का शादी की नियत से अपहरण का आरोप लगाते हुए उसके पिता ने जगदीशपुर थाने में आवेदन दिया है. युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री एक कोचिंग में रोज सुबह पढ़ाने जाती थी. लेकिन 11 नवंबर को वह वापस नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन की. जिसमें यह पता चला कि रजौन के धोबीडीह के एक युवक द्वारा उसकी पुत्री का शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया है. युवती के पिता ने पुलिस से अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है.स्वर्णकार पर ठगी का आरोप, केस दर्ज
थाना क्षेत्र के गनगनिया गांव में एक महिला से सोना के जेवरात ठगी कर दुकानदार फरार हो गया. ठगी के शिकार महिला अनुराधा देवी ने थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया गया कि गनगनिया स्टेशन के सामने एक सोनार की दुकान में अपना कान का कर्नफुल में तल्ली लगाने के लिए दिया था. दुकानदार ने बोला कि दूसरे दिन तल्ली लगा कर देंगे. वह फरार स्वर्णकार का न तो मोबाइल नंबर पता है और न ही नाम व उसका फोटो मोबाइल में है. जो अपना दुकान गनगनिया के सहदेव मंडल के मकान में खोला था. मामले में थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है