अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर शाम बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन धक्का मार कर फरार हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 1:05 AM

अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर शाम बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन धक्का मार कर फरार हो गया. दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही अकबरनगर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंच कर मृत बाइक सवार युवक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाइक सवार जख्मी युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा. मृतक बाइक सवार युवक की पहचान फिलहाल समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी है. जख्मी युवक भी कुछ नही बोल पाया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रीरामपुर खेल मैदान के सामने देर शाम करीब आठ बजे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े थे. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त बाइक को जब्त किया गया है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की, जिसमे एक युवक को मृत पाया. दूसरा युवक बेहोश मिला. मृतक की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. बताया कि बाइक सवार युवक तेज गति से अकबरनगर से शाहकुंड की ओर जाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हुआ है. इन दिनों इस सड़क मार्ग पर काफी बड़े वाहनों का परिचालन हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version