22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मेला में घूमने आये व्यक्ति की बाइक चोरी, नहीं लगा मिला सीसीटीवी कैमरा

मेला में घूमने आये व्यक्ति की बाइक चोरी, नहीं लगा मिला सीसीटीवी कैमरा

Audio Book

ऑडियो सुनें

जोगसर थाना क्षेत्र के सीएमएस कंपाउंड में लगे स्वदेशी क्राफ्ट मेला में 15 अगस्त को घूमने आये एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी. मिरजान निवासी पीड़ित कृष्णा कुमार ने बताया कि वह अपने बेटे का बाइक लेकर मेला आया था. टिकट काउंटर के सामने बाइक खड़ी की थी. करीब एक घंटे बाद लौटे तो बाइक गायब थी. उन्होंने बताया कि मेला में संचालकों की ओर से घोर लापरवाही बरती गयी है. न ही पार्किग की व्यवस्था की गयी है और न ही कहीं सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. पुलिस ने उक्त बिंदु पर भी मेला संचालकों से पूछताछ करने की बात कही. डबल लॉक के बावजूद बाइक हो गयी चोरी अब आपकी बाइक डबल लॉक में भी शायद सुरक्षित नहीं है. कोतवाली थाना में दर्ज एक प्राथमिकी इस बात का उदाहरण है. भीखनपुर गुमटी नंबर 1 के रहने वाले अशोक मंडल विगत बुधवार को मार्केटिंग करने के लिए सूजागंज स्थित मुख्य बाजार आये थे. जहां उन्होंने अपनी बाइक का हैंडल लॉक के साथ ही डबल लॉक भी लगा दिया. कुछ देर बाद जब वह मार्केटिंग कर वापस लौटे तो उनकी बाइक वहां पर नहीं थी. उन्होंने थाना पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज करायी. वहीं चांदपुर जगदीशपुर के रहने वाले लखन कुमार साह की बाइक रविवार को एसएम कॉलेज घाट के पास से चोरी हो गयी. उनकी बाइक उनके मित्र अमरजीत लेकर बोलबम जाने के लिए निकले थे. जहां उन्होंने जल भरने के लिए बाइक घाट के पास ही लगा दी. जल भरकर वापस लौटे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी. इस बाबत उन्होंने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. दो बाइक के बीच टक्कर, एक गंभीर भागलपुर. विवि थाना क्षेत्र के स्थित भैरवा तालाब के समीप साहेबगंज रोड पर गुरुवार दोपहर दो बाइक के बीच आमने सामने टक्कर हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार एक तरफ से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल और दूसरी तरफ से आ रही अपाची बाइक दोनों ही तेज रफ्तार में थे. इसी क्रम में उनमें से एक बाइक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. जिसमें दोनों बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गयी. घटना में दोनों ही बाइक सवार घायल हो गये. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जिसका इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है. क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर विवि थाना में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels