घर के बाहर से बाइक की चोरी
पकड़ा गांव के विमलदेव राय के पुत्र कन्हैया राय की बाइक चोरी हो गयी है. यह घटना उस समय हुई जब बाइक को घर के बाहर दरवाजा पर खड़ा किया था
पकड़ा गांव के विमलदेव राय के पुत्र कन्हैया राय की बाइक चोरी हो गयी है. यह घटना उस समय हुई जब बाइक को घर के बाहर दरवाजा पर खड़ा किया था. बाइक चोरी की शिकायत पीड़ित ने नवगछिया थाना में दर्ज करायी है. पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पानी कम होने के बाद भी परेशान है बाढ़ पीड़ित
प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी कम होने के बाद सबसे अधिक परेशानी गंदगी व सडांध से हो रही है. बाढ़ का पानी निकलते ही मिट्टी के बने कई कच्चे मकानों के गिरने से कई परिवार के लोगों को मुश्किल से जिंदगी कट रही है. किसी तरह गुजर-बसर करने को विवश हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है. सबसे बड़ी समस्या पशुओं की चारा की है. पानी में सब डूबने से पशु को खाना खिलाने में बाढ़ पीड़ित परेशान हैं. हरा चारा कहीं नहीं मिल रहा है. किसी तरह जीवन यापन को मजबूर हैं.गनगनिया पंचायत के वार्ड आठ में पेयजल संकट
प्रखंड के गनगनिया पंचायत के वार्ड आठ में पेयजल संकट है. जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को पीने का पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग पेयजल के लिए परेशान है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पंप हाउस में कार्यरत आपरेटर का जब मन होता है, तब जलापूर्ति करता है और जब मन होता है जलापूर्ति ठप कर देता है. पूछने पर मोटर खराब होना बताता है. जब तक मोटर नहीं बदला जायेगा तब तक यह सुचारु रूप से चालू नहीं हो सकेगा. जल मीनार के पंप हाउस में ताला लटका है. लाखों खर्च के बावजूद समुचित जलापूर्ति नहीं हो रही है, जिससे करीब डेढ़ हजार लोग प्रभावित है. पीएचइडी के जेई विकास कुमार ने बताया कि जलापूर्ति ठप है, इसकी कोई सूचना नहीं मिली है. स्थिति का जायजा लिया जायेगा. मोटर खराब होने की बात बतायी गयी है. नया मोटर के लिए टेंडर डाला गया है. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर नया मोटर लगा कर जल्द समस्या का समाधान कर जलापूर्ति बहाल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है