बरारी व जोगसर से बाइक चोरी, केस दर्ज

बरारी व जोगसर से बाइक चोरी, केस दर्ज

By Prabhat Khabar Print | June 6, 2024 11:29 PM

शहर में बाइक चोरों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है. बुधवार को बरारी थाना और जोगसर थाना में दिये गये बाइक चोरी के आवेदनों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया. बरारी थाना में भीखनपुर गुमटी नंबर-3 निवासी मो साजिश अख्तर ने आवेदन देकर 30 मई को कटहलबाड़ी के समीप इलेक्ट्रॉनिक आइटम के शोरूम के बाहर से उनकी बाइक चोरी कर लिये जाने का आरोप लगाया है. दूसरे मामले में तातारपुर निवासी मो अंजारउद्दीन ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि दो जून की रात वह खरमनचक इलाके में एक मिठाई की दुकान के सामने अपनी बाइक लगाकर चले गये थे. कुछ देर बाद वापस लौटने पर उनकी बाइक वहां से गायब थी. इसके बाद उन्होंने जोगसर थाना आकर इस बात की शिकायत दर्ज करायी.

विशेष अभियान में 13 गिरफ्तार, 71 हजार 500 रुपये फाइन वसूले

जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार 13 अभियुक्तों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विभिन्न मामलों में 2 देसी कट्टा, 14 कारतूस, 150 रुपये नकद, चोरी की एक बाइक, 10 गिट्टी लोड हाइवा, 1 खोखा, 1 मैगजीन, 6 मोबाइल, 1000 पीस आम की बरामदगी की गयी. इस दौरान 1 जमानती और 1 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 71 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. इधर पुलिस की विशेष टीम ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार रात शहर के विभिन्न इलाकों में रोको टोको अभियान चलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version