23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में बेलगाम हुआ बाइक चोर गिरोह, बीच शहर से 6 और मोटरसाइकिल लेकर भागे

Bihar: बिहार के भागलपुर में बाइक चोर गिरोह बेलगाम हो चुका है. बीच शहर से 6 मोटरसाइकिल और चोरी करके भागे हैं.

Bihar News: भागलपुर में वाहन चोर गिरोह पूरी तरह आतंक मचा रहा है और जिला पुलिस पूरी तरह से इन वाहन चोरों के आगे नतमस्तक हो चुकी है. लोग अब अपनी मोटरसाइकिल लेकर बाहर निकलने में हिचकिचाने लगे हैं. कब किसकी बाइक बीच शहर में पलक झपकते ही गायब हो जाए ये कोई नहीं जानता. स्मार्ट सिटी भागलपुर में लगाए गए कैमरे केवल बाइक चालकों के चालान काटने मात्र का काम कर रहे हैं. बाइक चोर गिरोह बीच शहर में तांडव मचा रहे हैं लेकिन पुलिस इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. बीते कुछ दिनों के अंदर वाहन चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर बाइक चोरी के कुल 6 मामले थाने पहुंचे हैं. पुलिस ने इन अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया है.

6 लोगों की मोटरसाइकिल चोरी

भागलपुर में बाइक चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बीच शहर में ये बाइक चोर गिरोह सक्रिय है. ये चोर इस कदर बेखौफ हैं कि थाना और कचहरी तक से बाइक चोरी करके भाग चुके हैं. हाल में ही सबौर थाना के गेट पर लगी बाइक चोरी हो गयी थी. वहीं अब सुलतानगंज के कसमाबाद के बबलू शर्मा की बाइक बुधवार को कचहरी परिसर से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाना में आवेदन दिया है. सुलतानगंज के ही तिलकपुर गांव के रहने वाले मध्य विद्यालय के शिक्षक अर्पित मिश्रा की बाइक उनके ज्योति विहार कॉलोनी निवासी सहकर्मी निशांत प्रताप सिंह के घर से चोरी हो गयी. जबकि नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी निवासी विनोद कुमार सिंह की बाइक 26 अगस्त को कार शोरूम के पास से चोरी हो गयी.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में 4 प्रमुख थानों के थानेदारों को हटाया गया, एक दिन पहले सस्पेंड भी हुए दागी थानाध्यक्ष

किसी की बैंक गेट से तो किसी की बाइक सब्जी मंडी से चोरी

कुछ अन्य मामले थाने पहुंचे हैं जिसमें ज्योति विहार कॉलोनी के रहने वाले नवीन कुमार मंडल की बाइक विगत मंगलवार को तिलकामांझी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्रा की शाखा के नीचे से चोरी हो गयी. बिहपुर के आलोक कुमार की बाइक सूजागंज सब्जी मंडी से 24 अगस्त को चोरी हो गयी. उक्त सभी मामलों में संबंधित थानों में केस दर्ज कराया गया है. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजान हाट स्थित सिलकेट मिल कैंपस के बीरेंद्र कुमार की बाइक बुधवार शाम उनके घर के बाहर से चोरी हो गयी. उक्त मामले में भी उन्होंने मोजाहिदपुर थाना में आवेदन दिया है .

इसी महीने आधा दर्जन और केस पहले आ चुके हैं सामने

बता दें कि इसी महीने कोतवाली थाना में आवेदन देकर कन्या पाठशाला गली के रहने वाले राजीव कुमार जैन ने विगत 16 अगस्त को उनके घर के बाहर से बाइक चोरी हो जाने का केस दर्ज कराया था. लोदीपुर के जिच्छो निवासी दिवाकर कुमार ने विगत 11 अगस्त को गंगा स्नान करने के दौरान बरारी पुल घाट से चोरी होने का केस दर्ज कराया. जबकि मिरजानहाट निवासी कृष्णा कुमार ने जोगसर थाना क्षेत्र के सीएमएस कंपाउंड में लगे क्राफ्ट मेला से विगत 15 अगस्त को बाइक चोरी होने का केस दर्ज कराया है. कुछ दिनों पहले ही जोगसर थाना क्षेत्र के सखीचंद घाट इलाके की रहनेवाली अनीता देवी ने क्षेत्र के जगरनाथ मंदिर के पास से 15 अगस्त की रात उनकी टोटो के चोरी होने का केस दर्ज कराया था. इसके अलावा इशाकचक थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक बाइक के मामले में भी पिछले दिनों केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें