तिलकामांझी व बरारी में बाइक चोरी के दो अलग-अलग मामले दर्ज
शहरी इलाके में बाइक चाेरी के मामलों में केस दर्ज
एक तरफ जहां भागलपुर पुलिस शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ शहर में छिटपुट घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसमें सर्वाधिक बाइक चोरी की घटनाएं शामिल हैं. विगत दो दिनों में शहरी क्षेत्र के दो थानों में बाइक चोरी के मामले दर्ज कराये गये हैं. जिसमें तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मछली पट्टी में रविवार को मछली खरीदने के लिए आये खगड़िया निवासी रौशन कुमार की बाइक चोरी हो गयी. वह अपने मामा की बाइक लेकर मछली खरीदने के लिए आये थे. इधर बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित बिजली ग्रिड आये सनोखर निवासी रत्नेश प्रसाद सिंह की बाइक विगत 18 अप्रैल को चोरी हो गयी थी. घटना के बाद मामले में बरारी थाना में आवेदन दिये जाने के तीन दिन बाद केस दर्ज किया गया. उक्त घटना दिनदहाड़े थाना से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई. दो दिनों तक टाल-मटोल किये जाने के बाद तीसरे दिन केस दर्ज किया गया.