बाइक चोर गिरोह : दुमका और पूर्णिया के आरोपितों को ढूंढ रही पुलिस

बाइक चोर गिरोह : दुमका और पूर्णिया के आरोपितों को ढूंढ रही पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:36 PM

जोगसर पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल पकड़े जाने के मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है. उक्त मामले में एक अभियुक्त पीरपैंती निवासी के बाखरपुर के विपिन कुमार चौधरी को जेल भेजने और दो आरोपितों को पीआर बांड पर छोड़ने के बाद अब पुलिस गिरोह से जुड़े दो अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. मामले में पुलिस को दुमका निवासी अमन चौधरी और पूर्णिया निवासी अनिमेष की तलाश है. विपिन ने पूछताछ के दौरान दोनों का नाम लिया था. बताया था कि चोरी की बाइकों का फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेट इश्यू कराने के बाद वह उन्हें मुहैया कराता था. वह चोरी की बाइकों में उक्त फर्जी कागजात और नंबर प्लेट लगा कर ऊंचे रेट पर लोगों को सेकेंड हैंड बताकर बेचता था. जबकि वे लोग कम दाम पर राज्य भर के चोर गिरोह से सस्ते में चोरी की बाइकों को खरीदते थे. चोरी की गयी बाइक 48 घंटे में बरामद 12 दिसंबर को तातारपुर थाना क्षेत्र के आसानंदपुर इलाके से मुंगेर जिला के रहने वाले समीर कुमार राज की बाइक चोरी हो गयी थी. उक्त मामले में तातारपुर पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की. उन्हें विवि थाना क्षेत्र के साहेबगंज से गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुई बाइक को परबत्ती मोहल्ले से बरामद कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में साहेबगंज चौकी का रहनेवाला अमरजीत यादव उर्फ राहुल उर्फ मैला और साहेबगंज का दीपू तांती शामिल है. पुलिस द्वारा की गयी गहन पूछताछ में आरोपितों ने गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी दी है. मामले में गठित विशेष टीम का नेतृत्व तातारपुर थानाध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी रीता कुमारी ने किया. तातारपुर थाना के एएसआइ प्रदीप कुमार सिंह टीम में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version