9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में यहां थाने के गेट पर लगी बाइक भी होती है गायब, मोटरसाइकिल चोरों ने पूरे शहर में मचाया है आतंक…

भागलपुर में बाइक चोरों ने आतंक मचा रखा है और जिला पुलिस इन बाइक चोरों के आगे अब पस्त दिखती है. पुलिस स्टेशन के गेट पर से भी बाइक चोरी होती है.

बिहार के भागलपुर जिले में बाइक चोरों का आतंक है. बाइक चोर यहां बेखौफ हो चुके हैं और अब दिनदहाड़े बीच बाजार से वो बाइक चोरी करके भागते हैं. पुलिस पूरी तरह लाचार हो चुकी है और पुलिस के ही सीने पर चढ़कर ये बाइक चोर हाथ साफ करते हैं. बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. एकतरफ जहां पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर पुलिस बाइक सवारों को जुर्माना ठोक रही है तो वहीं दूसरी ओर बाइक चोरों को चिन्हित करके पकड़ने या उनपर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल साबित होती रही है. अब थाने के गेट पर से ही चोर बाइक लेकर फरार हो रहे हैं.

वाहन चोरों का आतंक नहीं थम रहा

शहर में वाहन चोरी के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. मंगलवार से लेकर बुधवार तक शहरी अनुमंडल क्षेत्र के दो थानों में वाहन चोरी के तीन केस दर्ज कराये गये. बरारी थाना क्षेत्र से चोरी हुई टोटो और तिलकामांझी क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थलों से चोरी हुई बाइक के मामले में केस दर्ज कराया गया है. तिलकामांझी थाना में दर्ज दो बाइक चोरी के मामलों में एक केस सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में रहने वाले सहरसा निवासी सोनू कुमार ने दर्ज कराया है. उल्लेख किया है कि 22 जुलाई को वह हटिया रोड स्थित एक लैब में काम करने के लिए चले गये थे. कुछ देर बाद वापस आकर देखने पर उनकी बाइक गायब थी.

ALSO READ: नीट के पेपर 60 लाख में बिके, 150 से अधिक छात्रों को मिला था प्रश्न-पत्र, CBI की रिपोर्ट से हुए कई खुलासे…

बैंक के सामने से बाइक ले भागे चोर

बाइक चोरी का एक केस बांका निवासी उज्जीवन बैंक (तिलकामांझी शाखा) में कार्यरत संजीव कुमार साह ने दर्ज कराया है. उनकी बाइक 22 जुलाई को शाखा के बाहर से चोरी हो गयी. तिलकामांझी पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच में जुट गयी है. बता दें कि पूर्व में भी चोरी हुई दर्जनों बाइकों का पता अब तक नहीं चल सका है.

टोटो रिक्शा लेकर भागा चोर

इधर, एक बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित कालीघाट के रहने वाले भिखारी पासवान द्वारा बरारी थाना में आवेदन दिया गया था. जिसमें बताया था कि उन्होंने 20 जुलाई को अपनी टोटो बड़ी खंजरपुर के नवीन गांगुली रोड निवासी किशोर कुमार को चलाने के लिए दी थी. इसके बाद 21 जुलाई को किशोर टोटो लेकर गंगा स्नान करने बरारी पुल घाट पर गया था. सुबह 8.30 बजे गाड़ी पुल घाट के समीप लगाने के बाद वह नहाने चला गया. वापस आने पर टोटो वहां नहीं पाया. किशोर ने टोटो मालिक यानी भिखारी पासवान को इसकी जानकारी दी. मामले में भिखारी पासवान द्वारा दिये गये आवेदन का सत्यापन करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस स्टेशन के गेट पर लगी बाइक हो चुकी है चोरी

पुलिस से बेखौफ इन बाइक चोरों का आतंक इस कदर है कि पिछले दिनों सबौर थाना के गेट पर से ही एक बाइक चोरी कर ली गयी थी. जिस पुलिस के पास लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उसी के दरवाजे से अपराधी द्वारा बाइक चोरी किये जाने का मामला सामने आ चुका है. सबौर थाना के गेट पर लगी प्रशस्तडीह निवासी विजयशंकर राय की बाइक चोरी हो गयी थी. इस संबंध में उन्होंने सबौर थाना में केस दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि वह अपने कार्य से थाना आये थे, जहां उन्होंने अपनी बाइक थाना के बाहर गेट के पास लगा दी थी. बाहर निकलने पर उनकी बाइक गायब थी. इधर इशाकचक क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 12 निवासी मुकेश कुमार की बाइक भी रात में उनके घर के बाहर से कुछ दिन पहले चोरी हो गयी. बरारी के रहने वाले सुमन सौरभ की भी बाइक विगत 13 जुलाई को कटहलबाड़ी में रहने वाली उनकी फुफेरी बहन के घर के बाहर से चोरी हो गयी.इन मामलों में संबंधित थानों में केस दर्ज भी कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें