Loading election data...

चोरी की बाइक बरामद, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

चोरी की बाइक बरामद, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:38 PM

बबरगंज थाना क्षेत्र से कुछ दिन पूर्व ही चोरी हुई बाइक को पुलिस ने बरामद किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बबरगंज थानाध्यक्ष एसआइ रविशंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक चोरी करने वाला व्यक्ति क्षेत्र के ही महमदाबाद का रहने वाला है. उन्होंने टीम के साथ आरोपित रमन शर्मा के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक की भी बरामदगी कर सत्यापन बाइक मालिक से कराया गया है. गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है. छत्रपति तालाब में चोरी करते एक पकड़ाया, नहीं दर्ज कराया केस इशाकचक और मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर मौजूद छत्रपति तालाब इलाके में मंगलवार रात बाइक चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ लोगों ने पकड़ लिया. पहले उसकी जमकर धुनाई की और फिर मौके पर पुलिस को बुला उसे सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसके पास से कई मास्टर चाबियां भी बरामद की. हालांकि जिस व्यक्ति की बाइक चोरी करते हुए उसे पकड़ा गया था उसकी ओर से थाना में किसी भी प्रकार आवेदन जमा नहीं कराया गया. इसके बाद आरोपित को छोड़ दिया गया. इधर स्थानीय लोगों ने इसको लेकर सवाल उठाया है कि ऐसे संगीन मामले जिसकी वजह से पूरा जिला परेशान है, उसमें पकड़े गये आरोपित के पास से मास्टर चाबियां बरामद होने के बाद आखिर पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर आरोपित को जेल क्यों नहीं भेजा. सूजागंज में पकड़े गये झपटमार की पिटाई कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज इलाके में बुधवार दोपहर भीड़ ने एक व्यक्ति का मोबाइल झपटमारी कर भाग रहे शातिर को खदेड़ कर पकड़ लिया. पहले तो उसकी पिटाई कर उसके पास से झपटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया. इसके बाद मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया. पर किसी की ओर से भी मामले में केस दर्ज नहीं कराने पर आरोपित को मौके पर से ही छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version