बरारी थाना क्षेत्र के तिलकामांझी चौक स्थित खानपट्टी के पास एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार को शातिर बाइक सवार चूना लगाकर फरार हो गये. घटना रविवार देर शाम की बतायी जा रही है. मामले को लेकर सोमवार को पीड़ित दुकानदार बरारी थाना पहुंचा था. उसने इस बात की शिकायत की. लिखित शिकायत दिये जाने के बाद बरारी पुलिस ने भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंच कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. इसमें शातिरों को जाते हुए देखा गया. पर बीच रास्ते से ही शातिर बाइक सवार किसी गली में मुड़ कर वहां से फरार हो गया. थाना पहुंचे पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रविवार को दिन में ही एक युवक अपना मोबाइल लेकर आया था. जिसका टच स्क्रीन और खराब डिस्प्ले खराब ठीक करवाया. मोबाइल ठीक हो जाने के बाद जैसे ही उन्होंने मोबाइल युवक के हाथ में दिया, वह मोबाइल लेते ही बाइक पर अपने साथी के साथ बैठकर वहां से फरार हो गया. दुकानदार ने बताया कि बाइक पर आये दोनों ही युवकों ने हेल्मेट पहना था. इस वजह से उनके चेहरे को पहचानना मुश्किल है. शाम के वक्त आने के बाद उसके साथी ने बाइक स्टार्ट ही रखी थी. सोमवार को बरारी पुलिस दुकानदार को लेकर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंची. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच की. तिलकामांझी चौक पर लगे कैमरे में हेलमेट पहने बाइक सवार युवक पीछे से दिख रहे थे. वहीं उनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था. इसके बाद नौलखा कोठी मोड़ के पास लगे कैमरों की जांच की गयी तो उसमें उक्त बाइकसवार नजर नहीं आया. पुलिस ने आशंका जतायी कि बाइक सवार युवक बीच रास्ते में ही कटहलबाड़ी या किसी और गली में घुस कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने खानपट्टी इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है