फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला गिरफ्तार, कोर्ट से पीआर बांड पर छूटा
फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला गिरफ्तार, कोर्ट से पीआर बांड पर छूटा
तिलकामांझी थाना पुलिस ने गुरुवार को दूसरे वाहनों का नंबर प्लेट लगा कर चलने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वह वाहन का कागजात पेश नहीं कर सका था. पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा का केस दर्ज किया है. गिरफ्तार अभियुक्त फारबिसगंज का रहने वाला अश्विनी गुप्ता उर्फ विकास गुप्ता है. जिसे देर शाम कोर्ट के समक्ष उपस्थित किया गया. कोर्ट में उपस्थित कराये जाने के बाद उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. बता दें कि फारबिसगंज के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा लगातार भागलपुर पुलिस को शिकायत की जा रही थी कि भागलपुर शहर में कोई बाइक चालक उनकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर रहा है. जिसकी वजह से लगातार उन्हें चालान कटने का मैसेज आ रहा था. जिसके बाद भागलपुर पुलिस अलर्ट हुई. यातयात पुलिस और थानों की पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार को दूसरे वाहन का नंबर प्लेट लगा चलाने वाला बाइक सवार व्यक्ति बाइक सहित पकड़ा गया. थाना में पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने के बाद मामले में पुलिस ने उसके विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की. वह यहां किराये पर रहकर इलेक्ट्रोनिक आइटम्स की दुकान चलाता है. उन्होंने चार साल पूर्व फारबिसगंज शोरूम से बाइक खरीदी थी. जोकि बीएस 4 मॉडल थी. रजिस्ट्रेशन में ज्यादा अवधि बीत जाने की वजह से बीएस 4 मॉडल का रजिस्ट्रेशन बंद हो गया. जिसके बाद उन्होंने शोरूम के ही एक एजेंट को कुछ कमीशन दिया. जिस पर एजेंट ने उन्हें एक नंबर दिया और जल्द ही उसका रजिस्ट्रेशन कार्ड भी मुहैया कराने की बात कही. पर आज तक उसने रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाकर उन्हें नहीं सौंपा. और तब से लेकर अब तक एजेंट द्वारा बताये गये नंबर का इस्तेमाल कर वह अपनी बाइक चला रहे थे. मामले में उन्हें भी एजेंट द्वारा किये गये फर्जीवाड़े का पता तब चला जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है