नगर निगम ने दोनों सफाई एजेंसियों का बिल तैयार कर लिया है और फाइल आगे सिटी मैनेजर के पास बढ़ा दिया है. लेकिन, इसमें कोई जुर्माना राशि की कटौती नहीं की गयी है. स्वच्छता प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि हमारा काम बिल बनाना था और इसको बनाकर सिटी मैनेजर को भेज दिए हैं. जुर्माना राशि की कटौती करने के लिए वह अधिकृत नहीं हैं. इसमें राशि की अगर कटौती होनी है, तो वह अधिकारी स्तर पर की जायेगी. बता दें कि 30 मार्च को नगर आयुक्त ने सफाई कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की थी और सफाई कार्य पर असंतोष प्रकट किया था. साथ ही एजेंसी पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया था. इधर, सीबीएस फैसिलिटिज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक कई दिक्कतों को बताकर निगम प्रशासन को आवेदन दिया है और परेशानियों को हल करने की मांग की है. उनकी ओर से दिये गये आवेदन पर नगर आयुक्त ने संचालक को शनिवार बुलाया और उनकी परेशानी को सुनकर निदान करने का निर्देश सीटी मैनेजर को दिया है.
Bhagalpur Nagar Nigam : बिना जुर्माना राशि की कटौती के सफाई एजेंसियों का बिल हुआ तैयार
नगर निगम ने दोनों सफाई एजेंसियों का बिल तैयार कर लिया है और फाइल आगे सिटी मैनेजर के पास बढ़ा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement