बिरला ओपन माइंड में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

बिरला ओपन माइंड में धूम धाम से मनाया गया क्रिसमस

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:22 PM

भागलपुर – बिरला ओपन माइंड्स स्कूल भागलपुर में क्रिसमस कैरोल धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने ने सेंटा क्लाज बनकर एक-दूसरे को उपहार बांटे. बच्चों ने सांता के कपड़े पहन कर कैरोल गाया तथा विद्यालय को भी सजाया. छोटे-छोटे बच्चे सांता के पोशाक में अत्यंत ही आकर्षक लग रहे थे. जब नन्हें बच्चों ने जिंगल बेल गाना शुरू किया तो विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उनके गाने में साथ देकर उनका जोश और उत्साह बढ़ाया. विद्यालय के प्राचार्य राकेश सिंह ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और क्रिसमस की शुभकामना भी दी.

शहर की कई सड़कों पर लोगों को करना पड़ा जाम का सामना

शहर की कई सड़कों पर बुधवार को लोगों को भयानक जाम का सामना करना पड़ा. खास कर देर शाम शहर में जाम की स्थिति अनियंत्रित हो गयी थी. क्रिसमस को लेकर घंटाघर और कचहरी चौक स्थित चर्च के पास लोगों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए दोनों जगहों पर सड़क पर ब्लॉक लिया गया. कचहरी चौक पहुंचने वाले वाहनों को हॉटल राजहंस की ओर निकाला जा रहा था जबकि घंटाघर के पास भी सड़क को दोनों तरफ से ब्लॉक किया गया था. लिहाजा माणिक सरकार चौक से आदमपुर, मनाली चौक होते हुए तिलकामांझी जाने वाली सड़क पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ गया. डेड़ घंटे तक आदमपुर चौक से तिलकामांझी जाने वाली सड़क जाम रही. जाम के दौरान लोगों को तिलकामांझी से आदमपुर आने में 30 से 45 मिनट का समय लग रहा था. शाम सात बजे के बाद इस सड़क पर स्थिति सामान्य हो गयी थी. इधर डिक्शन मोड़ और उल्टा पुल पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी. मोजाहिदपुर से बाल्टी कारखाना जाने वाली सड़क पर दिन में पांच बार लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. सब्जी पट्टी चौक, खलीफाबाग से सुजागंज होते हुए स्टेशन जाने वाली सड़क और ततारपुर से स्टेशन आने वाली सड़क पर भी लोगों को ट्रैफिक रूकवटों का सामना करना पड़ा. देर शाम जाम का असर तिलकामांझी से जीरोमाइल सड़क पर भी देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version