भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनायी

पीरपैंती राजगांव पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में जनजातीय स्वाभिमान के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस पर आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत कर उनको याद किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:49 PM

पीरपैंती राजगांव पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में जनजातीय स्वाभिमान के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस पर आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत कर उनको याद किया. भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित पारंपरिक व्यंजन, आदिवासी संसाधन, तीर-कमान व अन्य पारंपरिक आदिवासी संसाधन की प्रस्तुति दी. आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक बातों व आदिवासी जनजाति संस्कृति, पूर्वजों की जानकारी लोगों को दी .मौके पर मुख्य अतिथि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद ने सरकार संचालित पंचायती राज से संबंधित योजना की जानकारी ग्रामीणों को दे लोगों को जागरूक किया. मौके पर निखत आरा ने आंगनबाड़ी, मुख्यमंत्री मातृ वंदन योजना सहित विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया. मौके पर सुनील कुमार, लाला बास्की, गौरव गुप्ता, राजनारायण पांडे,पंकज सिंह, मुकेश कुमार, नियाजुद्दीन व अन्य लोगों ने अधिकारियों से मिलने वाली सरकारी लाभ से जागरूक हुए.

कॉलेज परिसर में धूमधाम से मना एनसीसी का 76वां स्थापना दिवस

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के ताड़र कॉलेज परिसर में सोमवार को एनसीसी का 76वां स्थापना दिवस छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से मनाया. छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम, लोक नृत्य, देश भक्ति अभिनय प्रस्तुति दी. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने की. संचालन प्रो वरुण कुमार तांती ने किया. विशिष्ट अतिथि 23 बिहार बटालियन के एनसीसी अधिकारी भागलपुर आरक्षी उपाधीक्षक विशाल आनंद, मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, सूबेदार कुशाल सिंह, हवलदार अरविंद गुप्ता दिलेर सिंह, हवलदार हरजिंदर सिंह उपस्थित थे. छात्रा मुस्कान कुमारी को सीनियर अंडर ऑफिसर, ब्यूटी कुमारी को अंडर ऑफिसर, शिवम् कुमार को सीनियर अंडर ऑफिसर बनाया गया. अंकित कुमार और सौरव यादव ने सूबेदार मेजर को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया.

चार पेड़ काटे, पांच लाख की क्षति का केस दर्ज

सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के मलतेघड़ा में चार पेड़ अज्ञात लोगों ने काट लिया है.बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि राजीव रंजन सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. उसने बताया कि चार पेड़ सागवान और आम के पेड़ काट लिया, जिससे लगभग पांच लाख रुपये की क्षति हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version