दो सप्ताह से नहीं बन रहा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र
नगर पंचायत और प्रखंड कार्यालय में पिछले दो सप्ताह से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं बन रहा है. प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोगोंं को काफी परेशानी हो रही है
नगर पंचायत और प्रखंड कार्यालय में पिछले दो सप्ताह से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं बन रहा है. प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोगोंं को काफी परेशानी हो रही है. कहलगांव नगर पंचायत में एक सप्ताह में करीब 50 आवेदन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का ऑनलाइन जारी होता है. प्रखंड कार्यालय में वही प्रति सप्ताह 60 से 70 आवेदन जारी होता रहा है. इस आधार पर पिछले 15 दिनों से 200 से अधिक जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नहीं हो सका है. कई मामलों में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बेहद जरूरी है. शैक्षणिक कार्य, निधन होने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने की वजह से क्लेम, पेंशन आदि कार्य की प्रक्रिया अटक गई है.वहीं जिसने वीजा के लिए आवेदन कर रखा है उनको भी बेहद जरूरी हो गया है.
बीडीओ की कार्यशैली से नाराज मुखिया संघ का धरना
अकबरनगर बीडीओ की कार्यशैली से नाराज प्रखंड मुखिया संघ ने गुरुवार को विधायक प्रो ललित नारायण मंडल के आवास पर धरना दिया. मुखिया संघ ने बीडीओ, डीपीआरओ पर कई गंभीर आरोप लगाया. मुखिया संघ ने विधायक को बताया कि बीडीओ संजीव कुमार मनमानी कर बेवजह परेशान करते हैं.मुखिया संघ ने विधायक से बीडीओ को सुलतानगंज से हटाने, डीपीआरओ का शिकायत को गंभीरता से लेने का मांग की. एक घंटे तक मुखिया विधायक के आवास पर धरना पर डटे रहे. विधायक ने बताया कि मुखिया संघ ने बीडीओ, डीपीआरओ को लेकर जो नाराजगी जाहिर कर है. अधिकारी से बात की गयी. विधायक ने मुखिया संध के एक प्रतिनिधि को साथ पटना जाने और संबंधित मंत्री से मिलाने का आश्वासन दिया, तो धरना समाप्त हुआ. मांग पूरी नहीं होने पर दोबारा धरना देते की बात कही.इस संदर्भ में संख्याकी पदाधिकारी कंचन कुमार ने बताया कि पोर्टल अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है.
उन्होंने बताया एक सप्ताह के अंदर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनने शुरू हो जाने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है