हमलावरों ने जाते हुए दी धमकी -ज्यादा बनती हो, गोली मार देंगे..
भाजपा के बिहार महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश मंत्री भागलपुर निवासी माला सिंह के घर पर बुधवार देर शाम आसामजिक तत्वों ने उपद्रव किया. हाइ प्रोफाइल मामला होने की वजह से देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जीरोमाइल थाना पुलिस और डायल 112 की टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त माला सिंह के साथ उनके घर पर उनकी पुत्री बिहार शिक्षक संघ की सुप्रिया सिंह और उनके दो बच्चे भी मौजूद थे. सुप्रिया सिंह ने बताया कि शाम करीब 6.05 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग उनके घर के पास आये. खिड़की पर पत्थरबाजी कर वहां से फरार हो गये. जब तक घर के लोग कमरे से बाहर निकलते बाइक सवार लोग वहां से फरार हो चुके थे. उसी रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उन्हें जानकारी दी कि तीन लोग बाइक पर आये थे और घर पर पत्थरबाजी और हमला कर यह कहते हुए भाग गये कि ज्यादा नेता बनती हो, गोली मार देंगे…. सुप्रिया सिंह ने बताया कि छह दिन पूर्व मोहल्ले में बन रही सड़क को लेकर हुए विवाद के मामले में उनकी मां ने लोगों के साथ बैठक की थी. इसके बाद सड़क निर्माण का कार्य अधूरा है. उन्हें आशंका है कि इस वजह से भी उनके घर पर हमला किया जा सकता है. इधर जीरोमाइल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे. मामले में देर रात तक आवेदन नहीं दिया गया था. आवेदन दिये जाने के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालेगी.