भागलपुर में BJP ने किसे बनाया पीरपैंती मंडल अध्यक्ष? विधायक ललन के फेसबुक पोस्ट से बना कन्फ्यूजन
Bhagalpur Bjp News: भागलपुर में भाजपा ने मंडल अध्यक्षों का नाम फाइनल किया तो सिरफुटौव्वल शुरू हो गया. पीरपैंती मंडल अध्यक्ष कौन बनाए गए इसे लेकर कन्फ्यूजन शुरू हो गया.
भागलपुर जिला में भाजपा ने नए मंडल अध्यक्षों का चयन किया तो सिर-फुटव्वल भी कई जगहों पर देखने को मिल रहा है. पीरपैंती विधानसभा से भाजपा के विधायक ललन कुमार ने पार्टी के फैसले से अलग होकर अपनी तरफ से एक अन्य कार्यकर्ता को पीरपैंती मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिया. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बधाई भी दे दी. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में एकतरफ जहां कन्फ्यूजन शुरू हो गया तो वहीं दूसरी ओर विधायक के इस कदम का विरोध भी कई लोगों ने किया. प्रभात खबर ने विधायक ललन कुमार और जिला संगठन चुनाव प्रभारी विजय शंकर चौधरी से इस प्रकरण में बातचीत की तो अलग-अलग दावे सामने आए.
पीरपैंती मंडल अध्यक्ष पद को लेकर माथाफोड़ी
भागलपुर में भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने 32 नए मंडल अध्यक्षों का नाम तय किया. आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए जहां एक ओर भाजपा अब संगठन को मजबूती देने में लगी है तो दूसरी ओर पीरपैंती में पार्टी के अंदर ही सिरफुटौव्वल दिख रहा है. दरअसल, भाजपा के मंडल अध्यक्षों की लिस्ट जब सामने आयी तो उसमें पीरपैंती मंडल अध्यक्ष के लिए हरेराम शर्मा का नाम तय था. लेकिन पीरपैंती के विधायक ललन कुमार ने अपने फेसबुक हैंडल पर हरेराम शर्मा की जगह रवि प्रकाश शर्मा को पीरपैंती मंडल अध्यक्ष बताकर बधाई दे दी. विधायक ने रवि प्रकाश शर्मा को माला पहनाते और मिठाई खिलाते हुए तस्वीरें भी जारी की. जिसके बाद भाजपा में कन्फ्यूजन शुरू हो गया. वहीं फेसबुक पोस्ट के जरिए कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक के इस कदम को गलत बताते हुए नाराजगी भी जाहिर की.
ALSO READ: मनमोहन सिंह ने बिहार को क्या कुछ दिया? विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी बनायी थी विशेष कमेटी
विधायक ललन ने किसी और के नाम की घोषणा कर दी, सफाई में ये बताया…
प्रभात खबर ने जब इस मामले को जानने के लिए विधायक ललन कुमार को फोन किया तो उन्होंने कहा कि दरअसल, रवि प्रकाश शर्मा को ही पीरपैंती मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं भाजपा की ओर से जारी लिस्ट के बारे में जब उनसे पूछा गया तो विधायक ने कहा कि ये टाइपिंग मिस्टेक हुआ है. विधायक ने दावा करते हुए कहा कि उनकी ओर से तीन नाम दिया गया था जिसमें मनीष कुमार सिन्हा, आशीष यादव और रवि प्रकाश शर्मा का नाम शामिल था. जिसपर रवि प्रकाश शर्मा के नाम पर सहमति बन गयी थी. टाइपिंग मिस्टेक के कारण हरेराम शर्मा का नाम लिस्ट में आया है. उन्होंने कहा कि मुझे जिला स्तर पर यही बताया गया है कि टाइपिंग मिस्टेक है. अब ऊपर से ही कुछ पता चलेगा तो हकीकत समझ आएगी.
ALSO READ: भागलपुर के फेमस डॉक्टर से AI के जरिये साइबर ठगी, दोस्त की आवाज में आए कॉल का अलग ही निकला सच
संगठन चुनाव प्रभारी ने विधायक के दावे को खारिज किया
वहीं हमने विधायक के दावे की हकीकत जानने के लिए जिला चुनाव संगठन प्रभारी विजय शंकर चौधरी से बातचीत की. उन्होंने पूरे मामले पर नाराजगी जतायी और कहा कि कहीं कोई प्रिंटिंग या टाइपिंग मिस्टेक नहीं हुआ है. जिला कोर कमिटी की बैठक हुई थी जिसमें विधायक, एमएलसी समेत अन्य पदाधिकारी आदि शामिल थे. पीरपैंती से आशीष यादव के नाम का भी कोई सुझाव नहीं आया था. जो तीन नाम आए वो मनीष कुमार सिन्हा, रवि प्रकाश शर्मा और हरेराम शर्मा के थे. इसमें सबकी सहमति से हरेराम शर्मा का नाम फाइनल किया गया था और वही पीरपैंती के मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं. जिला संगठन चुनाव प्रभारी ने इस तरह के विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.