हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा ने स्टेशन चौक पर बाबा साहब डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के पास दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आज हम एक बदलते हुए भारत को देख रहे हैं.प्रधानमंत्री मोदी के विगत ग्यारह वर्षों के कार्यकाल में भारत ने एक नई ऊंचाई को छुआ है.ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अमरदीप साह ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी को स्वतंत्रता के महान योद्धाओं की कहानी को अपनी स्मृति पटल पर जीवित रखना जरूरी है. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ रोशन सिंह, मनीष दास,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, विनोद सिन्हा, अजय साह, रंजीत गुप्ता, चंदन गुप्ता,संजीव कुमार, रवि शर्मा, कन्हैया कुमार, विनोद मंडल, सुधीर साह, अरुण कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित होकर दीप जलाकर नमन किया.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की है. साथ ही सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हावड़ा, सियालदह, कोलकाता, दुर्गापुर, भागलपुर, मालदा व आसनसोल जैसे महत्वपूर्ण और बड़े रेलवे स्टेशनों पर नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है