Bhagalpur news पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर नवगछिया में भाजपा की तैयारी तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर नवगछिया पुलिस जिला भाजपा में तैयारियां जोरों पर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 1:46 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर नवगछिया पुलिस जिला भाजपा में तैयारियां जोरों पर हैं. इस क्रम में संगठन की मजबूती और कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मंडलों में 16 से 18 फरवरी तक बैठकों का आयोजन किया जायेगा. भाजपा के मुख्य जिला प्रवक्ता प्रो गौतम और बिहपुर विस संयोजक दिनेश यादव ने बताया कि बैठक नवगछिया दक्षिण, नवगछिया नगर, नारायणपुर दक्षिण, रंगरा पश्चिम, ईस्माईलपुर, बिहपुर दक्षिण, नारायणपुर उत्तर, गोपालपुर पश्चिम, खरीक दक्षिण, खरीक उत्तर, बिहपुर उत्तर, रंगरा पूरब और गोपालपुर पूर्वी मंडल में होगी. बैठक में बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरना और अधिक से अधिक लोगों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से जोड़ना है.

बैठकों की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी

इन बैठकों की रूपरेखा तैयार करने और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न मंडलों में प्रभारी नियुक्त किये गये हैं.

16 फरवरी :

नवगछिया दक्षिण, नवगछिया नगर और नारायणपुर दक्षिण में बैठक होगी, जिसकी जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, रविरंजन और संजय शर्मा को दी गयी है.

16 फरवरी :

रंगरा पश्चिम, ईस्माईलपुर, नवगछिया उत्तर, बिहपुर दक्षिण और नारायणपुर उत्तर में बैठक होगी. आलोक सिंह, वशिष्ठ कुशवाहा, मुकेश राणा, अभय कुमार राय और प्रो. गौतम कुमार प्रभारी रहेंगे.

17 फरवरी :

गोपालपुर पश्चिम, खरीक दक्षिण, खरीक उत्तर और बिहपुर उत्तर मंडल में बैठक होगी, जिसकी जिम्मेदारी मुकेश राणा, विपिन मिश्रा, दिनेश यादव और चंद्रशेखर सिंह को सौंपी गयी है.

18 फरवरी :

रंगरा पूरब और गोपालपुर पूर्वी मंडल की बैठक होगी, जिसमें अनिल यादव प्रभारी होंगे.

भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश, तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. बैठक में संगठन को और मजबूत करने, अधिकतम कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और कार्यक्रम की रणनीति को अंतिम रूप देने पर जोर दिया जायेगा. पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के आगमन को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version