14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला अमरूद, मोटा ईख-गुड़, बटेर व रंग-बिरंगी मछली बना आकर्षण का केंद्र

आत्मा भागलपुर की ओर से गुरुवार को तिलकामांझी कृषि कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला सह-उद्यान, पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता का शुभारंभ किसान गोष्ठी से हुआ.

आत्मा भागलपुर की ओर से गुरुवार को तिलकामांझी कृषि कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला सह-उद्यान, पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता का शुभारंभ किसान गोष्ठी से हुआ. प्रदर्शनी में काला अमरूद, मोटा ईख-गुड़, बटेर, रंग-बिरंगी मछलियां आकर्षण का केंद्र रहा. इसके तहत फल एवं सब्जी प्रदर्शनी प्रतियोगिता में उत्पादों की गुणवत्ता के आधार पर 128 किसानों का चयन किया गया. उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. मेला में जैविक कतरनी चूड़ा व चावल का स्टॉल सुलतानगंज के मनीष सिंह, कहलगांव के कृष्णानंद सिंह, ईख व उत्पाद गुड़, लाई आदि का स्टाॅल पीरपैंती के राहुल कुमार द्वारा, बटेर का स्टॉल भीखनपुर इस्लामनगर के मो आसिफ आरिफ, इंग्लिश फरका के प्रदीप कुमार ने जैविक कीटनाशी का स्टॉल सजाया. भोलसर के बुजुर्ग रामस्वरूप सिंह का काला अमरूद, दृष्टि विहार के स्टॉल पर महिलाएं मंजूषा कला को प्रदर्शित कर रही थीं. किसान गोष्ठी की शुरुआत आत्मा के उप परियोजना निदेशक ने की प्रतियोगिता के लिए पका केला, पका पपीता, कच्चा केला, बटन मशरूम, ऑयस्टर मशरूम, नींबू, एपल बेर, कोहड़ा (कदिमा), गाजर, अमरूद, टमाटर एवं चेरी टमाटर, कद्दू गोल, शिमला मिर्च, बैगन गोल, फूलगोभी, कद्दू लंबा, करैला, मूली, पत्तागोभी, नेनुआ, बैंगन लंबा, हरी मिर्च, स्ट्रॉवेरी आदि एवं उद्यान प्रतियोगिता के लिए किसानों के द्वारा सीम, आलू, बीट, मटर, गांठगोभी आदि के श्रेष्ठ प्रदर्श को पुरस्कृत करने के लिए निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया गया. मेले में किसान गोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने की. जिले के विभिन्न प्रखंडों में आत्मा भागलपुर द्वारा गठित किसान उत्पादक संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. आत्मा भागलपुर द्वारा बीएसडीएम अंतर्गत आरपीएल कोर्स की जानकारी दी. विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ ममता कुमारी ने किसानों को तकनीकी जानकारी दी. आज डीएम करेंगे विधिवत उद्घाटन और चयनित किसानों को सम्मानित जिलास्तरीय किसान मेला-सह-उद्यान, पशु एवं मत्स्य पालन प्रदर्शनी के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता के लिए प्रदर्शों का निबंधन तथा निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया जायेगा. किसान मेला का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को ही डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी दोपहर 12:15 बजे करेंगे. किसान मेले में कुल 40 स्टॉल किसान हित समूह/कृषक उत्पादक कंपनी, खाद्य सुरक्षा समूह (महिला), मधु उत्पादक प्रगतिशील किसान तथा कृषि एवं संबद्ध विभागों के द्वारा लगाया गया है. इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल तीन स्टॉल को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें