ब्लैकमेलिंग मामले में पटना से हुई गिरफ्तारी, कोर्ट से मिली राहत

ब्लैकमेलिंग मामले में पटना से हुई गिरफ्तारी, कोर्ट से मिली राहत

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:24 PM

दो माह पूर्व साइबर थाना में एक युवती द्वारा दर्ज कराये गये ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस ने आरोपित को पटना से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपित कुंदन कुमार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां कोर्ट ने उसके पक्ष को सुनने के बाद उसे राहत देते हुए बांड पर छोड़ दिया गया. युवक ने कोर्ट के समक्ष बताया कि केसकर्ता और कोई नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका है. उन दोनों के बीच पांच सालों से संबंध था. और उन लोगों ने आपस में शादी भी की थी. जिसके बाद उसने जब अपनी प्रेमिका की मां को लड़की का सिंदूर लगा फोटो भेजा था. जिसके बाद पारिवारिक दबाव में आकर लड़की ने केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में अग्रतर कार्रवाई की. जिलाधिकारी का बना फेक फेसबुक अकाउंट, जांच शुरू जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी का फेक फेसबुक अकाउंट बनाने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने फेसबुक हैंडल पर उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाये जाने को लेकर एक पोस्ट डाला था. जिसके बाद उसपर कई लोगों ने कानूनी कार्रवाई करने की प्रतिक्रिया भी दी थी. इस बात की जानकारी सिटी एसपी शुभांक मिश्रा को हुई. जिसके बाद उन्होंने मामले में साइबर सेल को जांच का आदेश दिया. अभियुक्त को ट्रेन से लेकर पहुंची पुलिस रविवार को पीरपैंती पुलिस की लापरवाही सामने आयी. मारपीट के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को पीरपैंती पुलिस रविवार को ट्रेन से लेकर भागलपुर पहुंची. जिसके बाद उसका मेडिकल जांच कराया गया और पुलिस ऑफिस में फिंगर प्रिंट रिकॉर्ड करने के बाद उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गय. उक्त मामला प्रकाश में आने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच का निर्देश दिया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करने की की भी बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version