Bihar News: भागलपुर के बाइपास थाना क्षेत्र में एक युवक ने दो बार धमाका किया जिससे सनसनी फैल गयी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें एक युवक बैग लेकर जाता दिख रहा है. उसने सुनसान पड़े रास्ते में विस्फोट किया और वहां से निकल गया. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज भी अब बाहर आया है.
पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की जांच शुरू की
भागलपुर के बाइपास थाना क्षेत्र के मानिकपुर में असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने की नीयत से दो बार धमाका किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने असामाजिक तत्व के इरादे को नाकाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम सात से आठ बजे के बीच एक व्यक्ति एक बैग लेकर मौके पर पहुंचा था, उसने दो बार किसी विस्फोटक पदार्थ से धमाका किया.
ALSO READ: ‘मौत सत्य है…’ अनंत सिंह ने क्यों कहा- हम फिर जाएंगे? मोकामा गोलीबारी मामले में दर्ज FIR पर भी बोले
CCTV में कैद हुई घटना
जब स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकले तो धमाका करने वाला वहां से चला गया. लोगों की सूचना पर तुरंत मौके पर सर्वप्रथम बबरगंज पुलिस पहुंची. लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने लोगों को बताया है कि उक्त धमाका पटाखा चला कर किया गया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें पिट्ठू बैग के साथ मानिकपुर सड़क किनारे पहुंचे व्यक्ति को उच्च क्षमता का पटाखा चलाते हुए देखा जा रहा है.