आलू के पौधे में झुलसा, सरसों व अरहर में लाही के प्रकोप की आशंका

ठंड व कोहरे की अधिकता होने को देखते हुए कृषि विभाग ने सरसों, अरहर व आलू के किसानों को सावधान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:30 PM

ठंड व कोहरे की अधिकता होने को देखते हुए कृषि विभाग ने सरसों, अरहर व आलू के किसानों को सावधान किया है. विभाग ने कहा है कि ऐसे मौसम में आलू के पौधे में झुलसा व सरसों तथा अरहर में लाही के प्रकोप की आशंका बढ़ गयी है. इसके साथ ही किसानों को रोकथाम के उपाय बताये गये हैं. इन दवाओं का करें छिड़काव सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) सुजीत कुमार पाल ने बताया कि आलू को झुलसा बचाने के लिए रिडोमील, मेंकोजेब, कंपेनियन या मेक्टोजेड-78 का दो ग्राम एक लीटर पानी में मिला कर उसका छिड़काव किया जा सकता है. इसमें स्टीकर या डिटर्जेंट का उपयोग अधिक लाभदायक है. इसी प्रकार सरसों को लाही से बचाने के लिए येलो स्ट्रिकी ट्रैप या पीला फंदा का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि धूप निकलने पर दवा का छिड़काव करना चाहिए, दवा का पूरा प्रभाव पड़ता है. दोपहर 12 से दो बजे के बीच छिड़काव करना अधिक लाभदायक है. फूल निकलने के समय दवा का छिड़काव नहीं करना चाहिए. —

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version