17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएलओ अपने क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करेंगे

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले के सभी बीएलओ के साथ ऑनलाइन मीटिंग की.

डीएम ने बीएलओ के साथ की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले के सभी बीएलओ के साथ ऑनलाइन मीटिंग की. उन्होंने सभी बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप जमीनी स्तर पर काम करते हैं. आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मतदाता पर्ची वितरण करते समय उन्हें बताना है कि यह मतदाता पर्ची नहीं मतदान करने हेतु एक निमंत्रण है और इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए 26 अप्रैल को निश्चित रूप से मतदान करना है. आप को मतदान करने का अधिकार मिला है यानी आप एक अच्छे नागरिक हैं. इसलिए आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें. इसके पूर्व डीडीसी कुमार अनुराग ने कहा कि आप जमीन पर काम करते हैं. आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मतदाताओं को जगाएं ताकि भागलपुर के मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो. भागलपुर जिला को सर्वाधिक मतदान करने का गौरव प्राप्त हो सके. संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सभी बीएलओ को मतदाता जागरूकता करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चुनाव चौपाल, मतदाता जागरूकता रैली, घर-घर भ्रमण, मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित करवाने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें