15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों का नामांकन शुरू होते ही एसडीओ मार्ग की हुई नाकेबंदी

भागलपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो चुका है. नामांकन कार्यालय व आसपास क्षेत्रों में गाड़ियों के काफिला से जाम लगने पर रोक को लेकर एसडीओ व डीएम कार्यालय के मध्य मार्ग की पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गयी है.

भागलपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो चुका है. नामांकन कार्यालय व आसपास क्षेत्रों में गाड़ियों के काफिला से जाम लगने पर रोक को लेकर एसडीओ व डीएम कार्यालय के मध्य मार्ग की पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गयी है. इससे गुरुवार को एसडीओ कार्यालय के आसपास क्षेत्रों के 100 से अधिक दुकानों व प्रतिष्ठानों का कारोबार ठप हो गया.

सीसी मुखर्जी मार्ग से एसडीओ कार्यालय पहुंचने वाले पथ को पूरी तरह से बांस बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया, वहीं महात्मा गांधी पथ से एसडीओ कार्यालय आने वाले मार्ग पर पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया. वाहन सवार को पूरी तरह से प्रवेश से रोक लगा दिया गया. इतना ही नहीं सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को वाहन प्रवेश करने पर रोक लगा दिया गया.

पैदल राहगीरों को इधर से गुजरने पर सख्ती से रोक-टोक की गयी. एसडीओ कार्यालय मुख्य द्वार के सामने स्थित मिठाई दुकान के संचालक ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी ने पुलिस के साथ सुबह 11 से तीन बजे तक दुकान बंद रखने का निर्देश दिया. इससे उनकी दुकान में बिक्री के लिए बनी हुई मिठाई खराब नहीं हो जाये, इसका डर है.

वहीं एक गैरेज संचालक ने बताया कि उनका अब कम से कम 15 दिन का कारोबार प्रभावित होगा. इस रास्ते में तीन छोटे-बड़े होटल व छह-सात रेस्टोरेंट व भोजनालय है, जिनका कारोबार प्रभावित होना तय है. इसके अलावा स्टेशनरी, कागजात, सत्तू व अन्य फुटपाथी दुकानें बंद हो गयी.

इस नाकेबंदी का फायदा उठाते हुए महात्मा गांधी मुख्य पथ पर स्थित नाला को खोद कर पक्कीकरण कराया जा रहा है, ताकि बाद में लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें