Loading election data...

बीएमपी जवान अपने साथी के साथ शराब तस्करी करता गिरफ्तार

बीएमपी जवान अपने साथी के साथ शराब तस्करी करता गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:24 PM

मोजाहिदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लग्जरी कार से की जा रही शराब की तस्करी मामले का उद्भेदन किया है. मामले में पुलिस ने बाइपास (जगदीशपुर) थाना क्षेत्र के पिस्ता गांव के रहने वाले बीएमपी जवान मनोज पासवान और उसके साथी पुलिस पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद मनोज पासवान ने पुलिस को बताया कि स्टेशन पर उतरने के बाद उसने देखा कि उसके गांव का ही व्यक्ति कार से अपने घर जा रहा था. उसने लिफ्ट ली और कार पर सवार हो गया. हालांकि पुलिस के सूत्रों ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब की खेप लेकर रेल रूट से बीएमपी जवान ही भागलपुर पहुंचा था. अपने साथी के साथ उसे लेकर अपने गांव जा रहा था. बाद में पुलिस द्वारा की गयी सख्ती के बाद मनोज पासवान ने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की. मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि भागलपुर के रास्ते बौंसी रोड होते हुए एक कार से शराब की खेप जगदीशपुर ले जायी जा रही है. उक्त सूचना के बाद उन्होंने विशेष वाहन जांच टीम का गठन किया. टीम ने बाल्टी कारखाना चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गयी. इस क्रम में पुलिस टीम ने देखा कि गुड़हट्टा चौक की ओर से आ रही एक सफेद रंग की कार पुलिस चेकिंग देख कर रुक गयी और चालक ने कार को घुमाने का प्रयास किया. पर पुलिस ने कार को रोक लिया और कार से उतर कर भागने का प्रयास कर रहे मनोज पासवान और पुलिस पासवान को गिरफ्तार कर लिया. कार की तलाशी के दौरान दो पिट्ठू बैग में रखी 15 व्हिस्की की बोतल, 3 वोदका की बोतल और 3 बीयर के कैन बरामद किये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version