भागलपुर में 100 से अधिक किसानों व मजदूरों से भरी नाव गंगा में डूबी, 5 शव बरामद, तलाश जारी…
भागलपुर के तिनटंगा करारी दियारा में नाव डूबने से बडी संख्या में लोगों के डूबने की आशंका है. नवगछिया के गोपालपुर तीनटंगा जहाज घाट के समीप हुए इस हादसे में 15 से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5 शव भी बरामद किया गया है. स्थानीय नाविकों की मदद से लापता लोगों की खोज जारी है.
भागलपुर के तिनटंगा करारी दियारा में नाव डूबने से बडी संख्या में लोगों के डूबने की आशंका है. नवगछिया के गोपालपुर तीनटंगा जहाज घाट के समीप हुए इस हादसे में 15 से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5 शव भी बरामद किया गया है. स्थानीय नाविकों की मदद से लापता लोगों की खोज जारी है.
जानकारी के अनुसार, गोपालपुर प्रखंड सिम्मड धार के पास करारी तिनटंगा से पांच किमी दूर झल्लूदासपुर के पास नाव पर मजदूर सवार होकर जा रहे थे. मजदूर के साथ कई किसान भी नाव पर सवार थे जो मकई की बुआई करने के लिए जा रहे थे. वहीं क्षमता से ज्यादा यात्रियों के लोड की वजह से नाव अचानक डूबने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में कई लोगों ने नाव से कूदकर अपनी जान बचाई.
Bihar: Several people missing after a boat capsized in Naugachhia area of Bhagalpur earlier today. There were over 100 people on board the boat, rescue and search operation underway. pic.twitter.com/2pre5AtBwW
— ANI (@ANI) November 5, 2020
इस दौरान कइ लोगों को स्थानीय लोगों और मल्लाहों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. काफी संख्या में लोग अब भी लापता हैं. जिन्हें निकालने के लिए खोजबीन जारी है. इस दौरान शव मिलने का सिलसिला भी जारी हो गया है.
Posted by: Thakur Shaktilochan