Bihar News: भागलपुर के नवगछिया में गंगा में डूबी नाव, एक किशोरी लापता, लोगों ने तैरकर बचायी अपनी जान

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर में एक नाव हादसा हुआ है. लोगों ने गंगा में तैरकर अपनी जान बचायी जबकि एक किशोरी इस हादसे में लापता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 14, 2024 12:45 PM

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया में गंगा नदी में एक छोटी नाव सोमवार को डूब गयी. हादसे में एक किशोरी लापता है. जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए. नाव में सवार होकर कुछ लोग गंगा पार कर रहे थे. इस दौरान नाव हादसे का शिकार बन गया. लोगों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचायी. एक किशोरी लापता है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के केलाबारी के पास यह हादसा हुआ है.

तैरकर बाहर निकले लोग, किशोरी लापता

भागलपुर जिला के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत केलाबारी के पास गंगा नदी में एक छोटी नाव सोमवार को गंगा नदी में डूब गयी. हादसे में एक किशोरी लापता है. लापता किशोरी केलाबारी निवासी वकील मंडल की पुत्री सपना कुमारी (15) है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, केलाबारी गांव के लोग नाव से गंगा नदी पार करके खेत जा रहे थे. नाव पर कुल छह लोग सवार थे. नाव नदी में डूब गया. जिसके बाद नाव में सवार लोग तैरकर बाहर निकल गये. लेकिन एक किशोर सपना कुमारी लापता है.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में तैरकर गंगा पार करने की होड़ में डूबा युवक, पूर्णिया में भी डूबने से कई लोगों की मौत

परवल का लत्ती लगाने के लिए जा रही थी किशोरी

सपना दूसरे के खेत में मजदूरी पर परवल का लत्ती लगाने के लिए जा रही थी. इस संबंध में इस्माइलपुर थाना की पुलिस व इस्माइलपुर अंचल के सीओ को सूचना दी गई है. स्थानीय गोताखोर और नाव की सहायता से शव को खोजा जा रहा है.सोमवार के सुबह करीब 8 बजे की यह घटना है. किंतु 12 बजे के बाद तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

भागलपुर में डूबने से मौत के मामले…

गौरतलब है कि भागलपुर जिले में डूबने से कई लोगों की मौत बीते दो दिनों के अंदर हुई है. कई लोगों के शव अबतक लापता हैं. भागलपुर सीढ़ी घाट पर दो युवक गंगा पार करने की होड़ में बीच गंगा में जाकर डूबने लगे. एक युवक अबतक लापता है. जबकि कहलगांव और पीरपैंती में अलग-अलग हादसे में सगे भाइयों की मौत डूबने से हुई है.

Next Article

Exit mobile version