सौदागर मंडल टोला के पास गंगा में छोटी नाव डूबी, किशोरी लापता
ईस्माइलपुर थाना के सौदागर मंडल टोला के पास गंगा नदी में छोटी नाव डूबने से एक किशोरी लापता हो गयी है
ईस्माइलपुर थाना के सौदागर मंडल टोला के पास गंगा नदी में छोटी नाव डूबने से एक किशोरी लापता हो गयी है. लापता किशोरी केलाबाड़ी के वकील मंडल की पुत्री सपना कुमारी (15) है. केलाबाड़ी गांव के लोग नाव से गंगा नदी पार कर खेत जा रहे थे. सपना दूसरे के खेत में मजदूरी कर परवल का लत्ती लगाने के लिए जा जा रही थी. नाव पर छह लोग सवार थे. नाव नदी में डूब गयी. सभी लोग नदी से तैर कर निकल गये. सपना कुमारी लापता है. इस्माइलपुर थाना की पुलिस व इस्माइलपुर अंचल के सीओ को सूचना दी गयी है. स्थानीय गोताखोर और नाव की सहायता से किशोरी की तलाश की जा रही है. घटना सुबह आठ की है. जानकारी मिलते ही इस्माइलपुर जिप विपिन मंडल, सीओ, इस्माइलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम पहुंच नदी में खोजने का प्रयास की. शाम तक किशोरी नहीं मिली थी. रात होने से खोजने का काम रोकना पड़ा. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दिव्यांग बच्चों का डाटा अपलोड करने का निर्देशप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने सभी स्कूल प्रधान को निर्देशित किया है कि 15 अक्तूबर तक निशक्त बच्चों का डाटा अपलोड कर एक छाया प्रति बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध करायें. बीईओ ने बताया कि सुलतानगंज प्रखंड अंतर्गत केवल 55 निशक्त बच्चों का ही डाटा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया गया है. जो कार्य में लापरवाही को दर्शाता है. सभी विद्यालय प्रधान को आदेश दिया गया की निशक्त बच्चों का डाटा अपलोड कर कार्यालय में उपलब्ध कराये. ससमय डाटा अपलोड नहीं करने पर यदि भविष्य में किसी निशक्त बच्चों को लाभ से वंचित होना पड़ा तो संबंधित विद्यालय प्रधान पर विभागीय कार्रवाई किया जायेगा.
——रेलवे एक्ट में छह गिरफ्तार
रेलवे एक्ट के तहत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें महिला बोगी में सफर कर रहे दो यात्री के साथ तीन यात्री को पटरी पार करने व एक यात्री को गंदगी फैलाने के आरोप में पकडा गया. जिसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. साथ ही निर्धारित तिथि में रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया. वहीं गंदगी फैलाने के आरोप में पकड़े गये व्यक्ति से फाइन लेकर छोड़ दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है