19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पटरी के बीच मिले शव की शिनाख्त, परिजनों ने किया दाह संस्कार

पीरपैंती स्टेशन के पश्चिम साधु मठिया के पास रेल पटरी के पास मिले अज्ञात के शव की पहचान हो गयी.

पीरपैंती. भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पीरपैंती स्टेशन के पश्चिम साधु मठिया के पास रेल पटरी के पास मिले अज्ञात के शव की पहचान सोशल मीडिया के कारण रविवार की रात में ही हो गयी. मृतक स्थानीय बिजली सब स्टेशन में कार्यरत, झारखंड ठाकुर गंगटी थानाक्षेत्र के चपरी निवासी, कार्यपालक सहायक प्रमोद साव पिता ओमप्रकाश साव (60) है. बिजली विभाग के कर्मी शारदेन्दु बिमल ने मृतक की फोटो सोशल मीडिया में देकर शव की पहचान करने का आह्वान किया था. मृतक के पुत्र ने उनसे पूछताछ कर फोटो मंगवाई व मिलान करने पर अपने पिता की दुखद मृत्यु की घटना से अवगत हुए. सोमवार को मृतक के पुत्र ने पीरपैंती थाना पुलिस के साथ पोस्टमार्टम के बाद शव का बरारी घाट पर अंतिम संस्कार किया. उन्होंने बताया कि पिता मसाला बिक्री के धंधे से जुड़े थे व रविवार को उसी क्रम में किसी तरह ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी. घटना से परिजनों सहित बिजली विभाग के कर्मियीं में शोक की लहर फैल गयी. गोपालपुर में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा के नेतृत्व में गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा, बाबू टोला कमलाकुंड व गोसाईंगांव में छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया गया. जेल में बंद सजायाफ्ता लतरा के छोटू यादव के रिश्तेदार चेतन यादव को पिछले महीने गोली मार कर घायल कर दिया था. इस मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया था. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ ओमप्रकाश सहित चार-पांच थानों की पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. कदवा ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने लूड़ी दास टोला के पास वाहन चेकिंग अभियान चला वाहन चालकों से तीन हजार का चालान वसूला. थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार ने दो चक्का वाहन से छह चक्का वाहन चालक को हिदायत दी कि अपने वाहन के साथ कागजात, ड्राइवरी लाइसेंस, हेलमेट जूता अनिवार्य रूप से पहने. ग्रामीण क्षेत्र होने से ऑनलाइन चालान में थोड़ी परेशानी हो रही है. सभी वाहन चालक गरीब तबके के हैं, इसलिए जो मिनिमम चालान होता है वही काटा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें