थानाक्षेत्र के गोविंदपुर मोहनपुर निवासी स्व अर्जुन मंडल के पुत्र मनोज कुमार (24) का शव सोमवार की सुबह उसकी मां व भाइयों ने रस्सियों से लटकता देखा. उसे उतार कर देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की. मृतक की मां कुसमा देवी ने गांव के ही 13 लोगों पर हत्या कर बांस से लटकाने व इसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस ने आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया है व आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस बीच एफएसएल की टीम को पुलिस ने बुलाया व घटनास्थल व आसपास से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान व सभी आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. वे लोग आत्महत्या या हत्या दोनों पहलुओं पर अनुसंधान कर रहे हैं. शीघ्र ही खुलासा किया जायेगा.
सात अक्तूबर को मनोज ने चार लोगों पर कराया था केस दर्ज
जानकारी के अनुसार सात अक्टूबर को मनोज कुमार ने चार लोगों पर जातिसूचक गाली-गलौज कर मारपीट करने व पैसे सहित चांदी का चेन छीन लेने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से ही आरोपियों द्वारा लगातार उस पर समझौता करने व केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. चुकी मनोज ग्रामीण चिकित्सक का भी काम करता था, अतः वह भी केस उठाने को लेकर पशोपेश में था. रविवार को भी आरोपियों सहित अन्य लोगों ने मनोज व उसके भाई को बुलाकर केस उठाने के लिए दबाव बनाने के लिए पंचायती करने की बात कह कर ले गये थे, लेकिन समझौता करने पर कोई बात नहीं बनी.
सड़क किनारे वाले घर में सोने गया था मनोज, सुबह बंसबिट्टी में मिला शव
मृतक मनोज कुमार की मां ने अपने आवेदन में कहा है कि उनका बेटा रविवार की रात सड़क किनारे वाले घर पर सोने चला गया. जबकि परिवार के अन्य लोग सड़क के अंदर वाले घर में सोते हैं. सवेरे जब उसका पुत्र वहां नहीं दिखा, तो ढूंढने के क्रम में उसका शव बंसबिट्टा के बांस पर रस्सियों के सहारे से लटकता मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है