Loading election data...

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने रंगमंच को दी नयी ऊंचाई

थियेटर एक्टर व बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की बुधवार को असमय मौत से शहर के रंगकर्मियों में शोक की लहर फैल गयी. निर्देशक व एक्टर डॉ चैतन्य प्रकाश ने कहा कि उनका ऐसे असमय जाना भारतीय रंगक्षेत्र की बहुत बड़ी क्षति है. मैं उन्हें शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि देता हूं

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2020 7:16 AM

भागलपुर : थियेटर एक्टर व बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की बुधवार को असमय मौत से शहर के रंगकर्मियों में शोक की लहर फैल गयी. निर्देशक व एक्टर डॉ चैतन्य प्रकाश ने कहा कि उनका ऐसे असमय जाना भारतीय रंगक्षेत्र की बहुत बड़ी क्षति है. मैं उन्हें शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि देता हूं. उन्होंने बताया कि इरफान खान भारतीय ही नही विश्व सिनेमा के ऐसे अद्भुत अभिनेता थे, जिन्होंने अपनी अलग विशिष्ठ अभिनय शैली विकसित की थी. चैतन्य ने बताया कि दिवंगत इरफान खान का अभिनय संसार रंगमंच से शुरू है.

1984 में वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के छात्र रहे थे. उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों में हासिल, पान सिंह तोमर, लाइफ ऑफ पॉय, लंच बॉक्स, पीकू जैसी कई बेहतरीन फिल्में हैं. इरफान चलती फिरती अभिनय की पाठशाला थे. प्रशिक्षु अभिनेता इरफान के बोले गये संवाद को अध्ययन की सामग्री के रूप में इस्तेमाल करते थे.

नसीरुद्दीन शाह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज कपूर और इरफान खान जैसे अभिनेताओं ने ही भारतीय सिनेमा में रंगमंच के कलाकारों की प्रतिष्ठा दिलायी है. इरफान के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले रंगकर्मियों में सलमान अनवर, रंजीत, मिथिलेश, आलोक, विक्रम, राहुल, विकास, राज, चंचल किशन व अपूर्व समेत कई कलाकार हैं.

Next Article

Exit mobile version