Bihar: भागलपुर में 5 दिनों के अंदर तीसरी बार बम विस्फोट, टिफिन उठाते ही जोरदार धमाके के बाद मासूम की मौत
भागलपुर के नाथनगर में एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार आज फिर बम विस्फोट हुआ है. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी. मकदूम साह दरगाह घाट पर टिफिन बम के जोरदार धमाके में बच्चे की मौत हुई है.
भागलपुर मे बम विस्फोट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. शनिवार के बाद अब सोमवार को भी नाथनगर में बम फटने की खबर सामने आई है. इस हादसे में एक मासूम के मौत की जानकारी भी आ रही है. मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदूम साह दरगाह घाट का बताया जा रहा है. यहां खेल रहे एक बच्चे को टिफिन रखा दिखाई दिया जिसे उठाने के बाद जोरदार धमाका हुआ.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाथनगर के मकदूम दरगाह घाट पर खेलने के दौरान एक बच्चे की नजर पास में रखे टिफिन पर पड़ी. बच्चे ने उस टिफिन को उठा लिया. लेकिन उस टिफिन में बम रखा हुआ था. टिफिन उठाते ही जोरदार धमाका हुआ. ब्लास्ट में बच्चा गंभीर रुप से जख्मी हो गया जिसके बाद लोग बच्चे को उठाकर अस्पताल ले जाने लगे. अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया.
नाथनगर इलाके में बम ब्लास्ट की घटना ये पहली नहीं है. आए दिन ब्लास्ट की घटनाएं सामने आती रही है. हाल में ही दो बम ब्लास्ट की और घटनाएं सामने आ चुकी है. लेकिन प्रशासन की अभी तक नींद नहीं खुली है.
बीते शनिवार को ही नाथनगर थाना क्षेत्र के ही मोमिन टोला में बम विस्फोट हुआ था जिसमें दो बच्चे जख्मी हो गये थे. कचरे के ढेर में प्लास्टिक के अंदर जर्दा के डिब्बे में बम रखा गया था. इससे पहले गुरुवार को नाथनगर रेलवे ट्रैक किनारे बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी.