10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजा अपने घर से लेकर पहुंचा था गेंदनुमा सामान, सज्जाद के घर के बाहर हुआ विस्फोट, कुछ देर के लिए इलाके में पसरा रहा धुंआ…

राजा अपने घर से लेकर पहुंचा था गेंदनुमा सामान, सज्जाद के घर के बाहर हुआ विस्फोट, कुछ देर के लिए इलाके में पसरा रहा धुंआ...

हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफतनगर में हुए विस्फोट में जिस घर के सामने विस्फोट हुआ उस घर के दो बच्चे भी घटना में घायल हुए थे. उक्त घर सज्जाद का है. जिसके दो बेटे मो शाकिब और मो शाहिल घायल हुए हैं. उक्त घर के सामने रहने वाले शाहिद का तीन साल का बेटा समर भी घटना में घायल हुआ है. घटना को लेकर जहां लोगों ने चुप्पी थाम रखी थी वहीं कुछ घायल बच्चों को भी लोगों ने पुलिस की नजर से छिपा कर रखा था. घटना के करीब एक घंटे बाद तक कुछ लोगों के बताने के बाद जब पुलिस ने घरों में तलाशी शुरू की तो वहां भी कुछ बच्चे घायल अवस्था में मिले. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत मायागंज अस्पताल भेजा गया. घायल बच्चों में से एक आरिफ ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले के सभी बच्चे गली में खेल रहे थे. इसी दौरान पास की गली से एक राजा नाम का उनका साथी आया. उसके पास एक गेंदनुमा सामान था. जिसके साथ वे लोग खेलने लगे. खेलने के दौरान ही गेंदनुमा सामान जमीन पर गिर गया. गिरते ही वह फट गया. जिसके बाद मोहल्ले में धुंआ भर गया था. तब तक मोहल्ले के कई लोग वहां पहुंच गये थे और वहां से घायल पड़े बच्चों को उठाकर अपने साथ ले जाने लगे. इसमें से कुछ बच्चे तो खून से लथपथ दौड़कर ही इधर उधर घर में छिपने की कोशिश कर रहे थे. मौके पर पुलिस ने पांच मार्क प्वाइंट्स बनाया घटनास्थल पर जिन जगहों पर बम के स्प्लिंटर और खून के धब्बे मिले थे उन प्वाइंट्स को पुलिस ने चिन्हित कर दिया था. मौके पर मौजूद कागजों के जले हुए टुकड़ों, रस्सी के जले हुए अवशेष, कांच के टुकड़े और बारूद जैसे दिखने वाले पदार्थों को भी मार्क किया था. सभी प्वाइंट्स का एफएसएल टीम ने बारीकी से जांच की. यही नहीं एफएसएल की टीम ने घरों में भी पहुंच कर जांच की. इधर पुलिस की टीम ने इलाके के कुछ घरों की तलाशी ली. पर अधिकांश लोग घरों पर नहीं थे. कई संदिग्ध रडार पर घटना के बाद भागलपुर पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी. एक तरफ जहां एक टीम घटनास्थल और उसके आसपास छापेमारी करने में जुटी रही. तो एक टीम को इलाके के संदिग्धों की सूची बनाने और हाल में जेल से बाहर आये अपराधियों की जानकारी निकालने के लिए लगाया गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार मोहल्ले में बीते कुछ दिनों से कुछ संदिग्धों को घूमते हुए देखा गया था. मोहल्ले के कुछ लड़कों के साथ हाल के दिनों में उनकी बैठकी भी हो रही थी. पुलिस बम विस्फोट के पुराने मामलों से जुड़े कनेक्शन की भी तलाश कर रही है. हुसैनाबाद बम विस्फोट का आरोपित पांच दिन पहले जेल से निकला बता दें कि एक साल पूर्व हुसैनाबाद इलाके में हुए बम विस्फोट की घटना में एक पूरा घर उड़ गया था, घटना में एक युवक की भी जान चली गयी थी. उक्त मामले में घर में भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाये जाने की बात का खुलासा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में रहमत कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. पुलिस को जानकारी मिली है कि पांच दिन पूर्व ही रहमत कुरैशी जमानत पर बाहर आया था. इधर कुछ स्थानीय लोगाें का कहना था कि गैंगस्टर रहमत कुरैशी के गुर्गों को इलाके में धूमता हुआ देखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें